Aligarh
आम जनता के लिए जनपद में शुरू की गई एंटी क्राइम हेल्पलाइन 9454402817: अलीगढ़ एसएसपी कलानिधि नैथानी ने कहा जुआ, सट्टा, अवैध शराब, पशु तस्करी की खबर दें कार्रवाई हम करेंगे!
अलीगढ़ ! वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने अलीगढ़ में बढ़ते क्राइम की रोकथाम के लिए एवं अपराधमुक्त व भयमुक्त अलीगढ़ के निर्माण में अलीगढ़ पुलिस की मदद करने हेतु सहभागी बने, और किसी भी प्रकार के लोकल अपराध की सूचना तत्काल देने की अपील वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने की, उन्होंने अलीगढ़ के एंटी क्राइम हेल्पलाइन_नं0 9454402817 जारी किया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री कलानिधि नैथानी द्वारा जनपद में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद के गली /मोहल्लों / सड़कों में होने वाले अपराध जैसे जुआ, सट्टा, अवैध शराब, पशु तस्करी व संगठित अपराध की रोकथाम हेतु आम जनता के लिए एंटी क्राइम हेल्पलाइन_नंबर- 9454402817 जारी किया गया है। यह नम्बर जनता द्वारा सूचना देने हेतु 24 घंटे (24×7) सक्रिय रहेगा। उक्त नंबर पर सूचना देने वाले कॉलर का नाम गोपनीय रखा जायेगा तथा प्राप्त होने वाली सूचना को अविलंब तस्दीक कर समय से कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इसी नंबर पर व्हाट्सएप भी चलता रहेगा जिससे सूचना देने वाले व्यक्ति द्वारा फोटो और वीडियो भेज कर भी सूचना दी जा सकेगी। इस नंबर पर सूचना प्राप्त होते ही तस्दीक कर संबंधित थाने पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
उन्होंने साफ किया कि यह हेल्पलाइन सिविल प्रकरण के लिए नहीं है।
04/18/2021 04:19 PM