Aligarh
पंचायत चुनाव: वार्ड नं०45 जिला पंचायत सदस्य आसिया पत्नी शानू ने समाजवादी पार्टी से किया नामांकन: सुनपहर एदलपुर छर्रा से हैं भावी प्रत्याशी.
अलीगढ़: पंचायत चुनाव की नामांकन प्रक्रिया को आज रविवार को अलीगढ़ कलेक्ट्रेट पर वार्ड नंबर 45 से आसिया पत्नी शानू खां अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं एवं समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ पहुंची और उन्होंने अपना नामांकन पर्चा भरकर भाजपा के प्रत्याशी को भारी मतों से हराने की बात कही !
वार्ड नंबर 45 से प्रत्याशी आसिया ने कहा कि आज रविवार को जिला पंचायत सदस्य चुनाव हेतु अलीगढ़ कलेक्ट्रेट में पर्चा दाखिल किया है और काफी लंबे समय से अपने क्षेत्र की जनता के लिए समाजवादी पार्टी की एक कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रही थी, उन्होंने आगे बताया कि जनता को पढ़े लिखे जुझारू और अपने क्षेत्र के नेता जो बाहरी ना हो क्योंकि इस चुनाव में कुछ बाहरी लोग भाजपा से रुपया पैसा लेकर भी यहां आकर चुनाव लड़ रहे हैं ऐसे लोगों से वार्ड नंबर 45 की जनता को सतर्क रहना है और उन्हें वापस उनके घर भेजना है, भाजपा द्वारा अन्य बाहरी प्रत्याशी को यहां भेज कर केवल मुझे हराने का प्रयास एवं षड्यंत्र भारतीय जनता पार्टी द्वारा रचा जा रहा है जिसमें उन्हें कभी भी सफलता नहीं मिलेगी क्षेत्र की जनता मेरे साथ है और मैं उनके साथ !
आसिया के पति शानू खान ने बताया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी के निर्देशानुसार प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल जी के आदेश अनुसार जिसमें साफ तौर पर कहा गया है कि "इस वर्ष 2021 में किसी भी तारीख को उत्तर प्रदेश त्रिस्तरीय पंचायतों के चुनाव राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा कार्यक्रम कभी भी घोषित किया जा सकता है, पंचायतों के चुनाव राजनीतिक दलों के चुनाव चिन्ह पर नहीं होते हैं इसलिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव के निर्देश अनुसार जिला पंचायत सदस्यों के होने वाले चुनाव में प्रत्येक वार्ड के लिए सहमति के आधार पर समाजवादी पार्टी एक ही प्रत्याशी खड़ा करने का प्रयास करेगी परंतु सहमति ना होने पर किसी कार्यकर्ताओं को चुनाव लड़ने से रोका नहीं जाएगा, पत्र में आगे लिखा कि अगर सभी उम्मीदवार समाजवादी पार्टी के ही हैं तो सबको लड़ने की छूट दी जाए अनौपचारिक रूप से समिति किसी से भी राय ले सकती है !"
समाजवादी पार्टी से आज अलीगढ़ कलेक्ट्रेट पहुंचकर वार्ड नंबर 45 से नामांकन प्रक्रिया पूरी की, जनता जमीनी नेता शानू के साथ है और भाजपा द्वारा किसानों के साथ हो रहे अत्याचारों एवं कृषि बिल के विरोध में भाजपा प्रत्याशी को करारी हार मिलेगी !
पंचायत चुनाव के नामांकन करने पहुंचने वालों में वीरेंद्र सिंह यादव पूर्व प्रत्याशी विधायक, खालिद खान, रणछोड़ सिंह यादव सचिव, महावीर सिंह गौतम उर्फ पप्पू गौतम, देहली सिकरना प्रधान जी, योगेश गौतम पूर्व प्रधान सिहावली, छोटे खां प्रधान सतरापुर, कालीचरण लोधी ट्रैक्टर मिस्त्री बरौली, धर्मेंद्र लोधी बरौली, राधा रमन पंडित जी हबीबपुर, मौ०हयात मियां बरौली, सौदान सिंह जाटव जबलपुर अशोक कुमार सिहावली, अमान रंगरेज, तिलक सिंह लोधी बरौली, चंद्रपाल लोधी बरौली, रोहित कुमार लोधी बरौली, फरहान शेरवानी, शब्बू खां बरौली, आसिफ इकबाल सैफी, शादान खां बरौली, इसरार प्रधान जी भौनई, शाहिद प्रधान जी सुनपहर, वकील अहमद कुरेशी धनसारी, आरिफ गौरी प्रधान जी, खुसरो, संजू प्रधान भमोरी, जकी शेरवानी, शारिक खान, रिहान बाबा आदि मौजूद रहे !
04/18/2021 11:34 AM