Aligarh
बढोला हाजी मै बने अम्बेडकर पार्क मैं भीम राव अम्बेडकर: की प्रतिमा पर माल्या अर्पण कर नमन किया।
आज दिनांक 14 अप्रैल को राष्ट्रीय लोकदल पश्चिमी उत्तर प्रदेश के पूर्व युवा महासचिव वह अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के जिला अध्यक्ष चौधरी सत्यवीर सिंह सत्तो ने भारतीय संविधान के जननायक भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर बढौला हाजी में बने बाबा साहब के पार्क में स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया ।
और कहा भारत को संविधान देने वाले महान नेता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी का जन्म आज ही के दिन 14 अप्रैल 1891 को मध्य प्रदेश के एक छोटे से गांव मऊ में हुआ था ।इनके पिता जी का नाम राम जी मालोजी सकपाल और माताजी का नाम भीमाबाई था।
बाबा साहब का सबसे ज्यादा ध्यान शिक्षा व किसान गरीब मजदूर पिछड़ों के उत्थान पर रहा। वहीं मौजूद लोगों से कहा कोरोना महामारी दिन रोज बढ़ रही है ।
सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। और इस महामारी से अपना व अपने परिवार का बचाव करें । माल्यार्पण के समय ठाकुर बंटी सिंह महेश चंद विक्रम सिंह ब्रह्मचारी सोनू चौधरी बारिश खा मनोहर सिंह कौशल चौधरी डॉ पिंकू चौधरी आदि लोग मौजूद रहे।
विनोद कुमार/गोंडा
04/14/2021 02:48 PM