Aligarh
कुलपतियों के नेशनल सेमिनार में बोले प्रधानमंत्री, हम सभी को बाबा साहेब से प्रेरणा लेनी चाहिए: मंगलायतन विश्वविद्यालय के कुलपति हुए शामिल
बेसवाॅ/रिपोर्ट:पवन कुमार शर्मा/डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज की वार्षिक मीटिंग और कुलपतियों के नेशनल सेमिनार को संबोधित किया। कार्यक्रम में पीएम द्वारा बाबा साहेब से संबंधित किशोर मकवाना की चार पुस्तकों का विमोचन किया। कार्यक्रम का आयोजन डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर ओपन यूनिवर्सिटी, अहमदाबाद द्वारा किया गया। इसमें मंगलायतन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो केवीएसएम कृष्णा ने भी भाग लिया।
बाबा साहेब से हम सभी को प्रेरणा लेना चाहिए!
इम्प्लीमेंटिंग नेशनल एजुकेशन पॉलिसी - 2020 टू ट्रांसफॉर्म हायर एजुकेशन इन इंडिया" विषय पर 14 और 15 अप्रैल को नेशनल सेमिनार व वार्षिक बैठक आयोजित की जा रही है। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बाबा साहेब से हम सभी को प्रेरणा लेना चाहिए। आजादी की लड़ाई में लाखों-करोड़ो स्वाधीनता सेनानियों ने समरश समावेशी भारत के सपना देखा था। उन सपनों को पूरा करने की शुरुआत बाबा साहब ने देश को संविधान देकर की थी। आज उसी संविधान पर चलकर भारत एक नया भविष्य गढ़ रहा है। एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज की 95 वीं वार्षिक मीटिंग को सम्बोधित करते हुए पीएम ने कहा कि भारत दुनिया में मदर ऑफ़ डेमोक्रेसी का अनुभव महसूस करता है। बाबा साहब को जब हम पढ़ते है, तब पता चलता है कि वह एक यूनिवर्सल विज़न के व्यक्ति थे। शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने कहा कि बाबा साहेब हमेश कहते थे कि शिक्षा व्यवस्था के केंद्र बिंदु उसके शिक्षक होते हैं। अच्छे शिक्षक वहीं है जो अच्छे राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं। इस शिक्षा निति में इस पर विशेष बल दिया गया है।
04/14/2021 02:44 PM