Aligarh
आग लगने से करीब 100 बीघा के लगभग: फसल जलकर हुई खाक।
थाना गोंडा क्षेत्र के अंतर्गत मथुरा सीमा से सटे गांव निठावरी में अज्ञात कारणों से खेतों में आग लग गई जिसकी सूचना ग्रामीणों ने फोन कर पुलिस को दी ।
तत्काल थानाध्यक्ष गोण्डा मय पुलिस फोर्स के घटनास्थल पर पहुंचे। और फायर ब्रिगेड व ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका।
फिर भी करीब 100 बीघा के लगभग फसल जलकर खाक हो गई । तहसील स्तर से मौके पर पहुंचे लेखपाल राजीव कुमार शर्मा ने आग से हुई क्षतिि का निरीक्षण कर किसानों को शासन स्तर से मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।
आग से पीड़ित किसान दलवीर सिंह, जयपाल सिंह ,सत्तू सिंह, रविंद्र री देवी ,यशपाल सिंह, रामवतीी देेेवी,सत्यवीर सिंह वीरेंद्र सिंह आदि।
विनोद कुमार/गोंडा
04/14/2021 01:42 PM