Aligarh
शहर मुफ्ती श्री खालिद हमीद ने कोविड-19 के समय रमजान की इबादत पर दिए निर्देश: लोगों को घरों में इबादत करने की दी सलाह।
अलीगढ़। शहर मुफ्ती श्री खालिद हामिद ने आज रमजान महीने के प्रारंभ होने पर अलीगढ़ की वासियों से अपील की, उन्होंने कोविड-19 वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए रमजान माह में निम्नलिखित पर निर्देश जारी किए।
1. मस्जिदों में पांचों वक्त की नमाज और तरावी के लिए 5 से 8 लोगों की इजाजत है।
2. मास्क के बगैर घर से बाहर ना निकले।
3. हाथ मिलाने और गले मिलने से परहेज करें।
4. बिना मकसद बाजारों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें।
5. 1 गज की दूरी बनाकर रखें।
6. घर में तरावी का एहतमाम करें जिस घर के मर्द और मोहल्ले के लोग शामिल हो तो मास्क और दूरी रखें।
7. इफ्तार पार्टी अगर रखे तो उसमें आदेश के अनुसार लोग हो, मास्को और दूरी का ध्यान इसमें भी रखना है।
04/13/2021 05:40 PM