Aligarh
परीक्षाओं में शामिल होने वाले शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का होगा कोविड-19 वैक्सीनेशन: डीआईओएस ने की अपील।
अलीगढ़। डीएम अलीगढ़ श्री चंद्रभूषण सिंह के निर्देश पर जिला विद्यालय निरीक्षक डा0 धर्मेन्द्र शर्मा ने बताया है कि प्रदेश सरकार कोरोना वायरस के प्रसार को फैलने से रोकने के लिए 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक टीकाकरण उत्सव मना रही है। कोविड-19 संक्रमण से सुरक्षित रहने के लिए सामाजिक दूरी, मास्क एवं सेनेटाइजेशन के साथ ही वैक्सीनेशन को अनिवार्य किया गया है। उन्होंने बताया कि 08 मई से माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं प्रारम्भ हो रही हैं जिसमें लाखों छात्र सम्मिलित होते हैं। ऐ
में यह आवश्यक है कि परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्रों एवं ड्यूटी करने वाले शिक्षकों की सुरक्षा के दृष्टिगत बोर्ड परीक्षाओं में ड्यूटी करने वाले शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी आयु के अनुसार टीकाकरण उत्सव में प्रतिभाग करते हुए वैक्सीन लगवा लें। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन से जहां स्वयं में संक्रमण के प्रति प्रतिरोधक उत्पन्न होगी वहीं हम दूसरे को भी संक्रमण से मुक्त रख सकेंगे।
04/13/2021 05:19 PM