Aligarh
भारत विकास परिषद अलीगढ़ शिवम शाखा ने धूमधाम से मनाया हिंदू नव वर्ष:
अलीगढ/रिपोर्ट:पवन कुमार शर्मा/ हिन्दू नव वर्ष, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत 2078,भारत विकास परिषद, अलीगढ़ शिवम के सत्र 2021-22 का प्रथम कार्यक्रम प्रकाश पेस्टिसाइड्स, शाह कमाल रोड़( पुराने बस स्टेंड के पीछे ) बड़ी धूमधाम से ठंडाई वितरण कर मनाया गया।
ठंडाई के साथ-साथ श्री राम प्रकाश जी ने कोविड19 से वचाब हेतु मास्क का वितरण किया। श्री हरी शंकर अग्रवाल जी ने नव वर्ष के स्टीकर वाहनों पर चिपकाकर नव वर्ष की बधाई दी।
कार्यक्रम में डॉ0 एस0डी0 गुप्ता, श्री शिव शंकर वार्ष्णेय "शिवजी",डॉ इन्दू वार्ष्णेय, डॉ0 नीरू वार्ष्णेय, डॉ0 प्रदीप कुमार वार्ष्णेय, श्री विकास मोहन वार्ष्णेय "भगतजी",श्री सुधाकर कुलश्रेष्ठ, श्री हरी शंकर वार्ष्णेय, श्री विवेक जादौन, श्री प्रकाश गुप्ता, रवीन्द्र वार्ष्णेय "राष्ट्रीय" आदि ने सहयोग किया।
ब्रज प्रान्त उत्तर के अध्यक्ष श्री अनिल कुमार वार्ष्णेय व संगठन मंत्री श्री राजेश पालीवाल जी उपस्थित रहे।
04/13/2021 02:27 PM