Aligarh
अलीगढ़ 12 अप्रैल 2021 लगातार बढ़ रहा कॉविड-19 मरीज का आंकड़ा, नाइट कर्फ्यू अफवाह: जिलाधिकारी ने कराया अस्पतालों में सैनिटाइजेशन, एवं सफाई।
अलीगढ़। जिला अधिकारी श्री चंद्र भूषण सिंह ने कोविड-19 की रोकथाम के लिए अलीगढ़ जनपद में स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर कोविड-19 के विरुद्ध जमकर काम किया और उन्होंने अलीगढ़ जिला स्तर पर अधिसूचना जारी की। जिसमें उन्होंने कहा है कि विदेश व राज्य ( महाराष्ट्र, पंजाब, दिल्ली, मध्यप्रदेश) आदि राज्यो से आने वाले व्यक्ति/पड़ोसी कोरोना कन्ट्रोल रूम नंबर -05712420100,101 पर सूचना अवश्य दे। जिससे कोरोना के संक्रमण को रोका जा सके।
जिलाधिकारी श्री सिंह ने जनता से अपील की है कि आइये हम सब मिलकर कोविड-19 के खिलाफ जन आंदोलन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।कोविड अनुरूप व्यवहारों का हर समय,हर जगह पालन करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करें। 2 गज की दूरी, मास्क है ज़रूरी।
उन्होंने 12 अप्रैल 2021 की ताजा रिपोर्ट के अनुसार बताया कि आज अलीगढ़ जनपद में 62 व्यक्ति पॉजिटिव निकलेे हैं और 44 व्यक्ति डिस्चार्ज हुए। अलीगढ़ जनपद में 272 एक्टिव केस-डीएम अलीगढ़। और अलीगढ़ में नाइट कर्फ्यू की कोई भी अधिकारिक सूचना जारी नहीं हुई है जनता अफवाहों पर ध्यान ना दें।
Total sample today-4067
RT-PCR-2689
CBNAAT-01
TRUENAT-11
ANTIGEN-1366
04/12/2021 06:43 PM