Aligarh
अलीगढ़ महापौर मोहम्मद फुरकान ने को-वैक्सीन की पहली डोज़ लगवाई: जनता से कोविड-19 लगवाने की अपील की।
अलीगढ़। महापौर श्री मौ.फुरकान ने आज जेएन मेडीकल कॉलेज में आज कोविड की वेक्सीन लगवाईं। इस मौके पर सीएमओ श्री डॉ.वीपी कल्याणी,डीएमओ श्री राहुल कुलश्रेष्ठ व मेडीकल कॉलेज के चिकित्सक मौजूद रहे।
इसके साथ ही महापौर श्री मौ.फुरकान ने अलीगढ़ जनपदवासियों से अपील की है कि अधिक से अधिक लोग कोविड की वेक्सीनेशन लगवाए, तथा कोविड 19 की गाइड लाइन का पालन अवश्य करे।
04/12/2021 06:32 PM