Aligarh
ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारियों ने लगवाई कोविड-19 की पहली डोज: कोविड के प्रति जनता हो रही जागरूक।
अलीगढ/ सद्दाम हुसैन संवाददाता/ वैश्विक महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रदेश सरकार वैक्सीनेशन के माध्यम से दो-दो हाथ करने में डटी हुई है। इसी कड़ी में रविवार को सर्व ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारीयों ने अलीगढ अस्पताल में कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज लगवाई है। टीका लगवाने के बाद माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को धन्यवाद देते हुए कहा कि टीका उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को धन्यवाद देता हूं। मैं देश के वैज्ञानिकों को भी धन्यवाद देता हूं। टीका पूरी तरह से सुरक्षित है। अपनी बारी आने पर हम सभी को इसे अपनाना चाहिए।
इसके साथ ही प्रदेश महासचिव अरविन्द पंडित व गोपाल बाबू शर्मा जी ने अपील की है कि वैक्सीन लेने के बाद भी लोग सावधानियां बरतें। उन्होंने कहा कि कोविड की लहर उपयुक्त व्यवहार को देखने में हमारी शालीनता का परिणाम है। टीकाकरण अभियान के तहत अब 8 अप्रैल से वृहद टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है।
04/12/2021 01:22 AM