Aligarh
गेहूं के खेत में लगी आग 5 बीघा फसल जलकर हुई खाक:
संवादाता/ सद्दाम हुसैन/ थाना अकराबाद क्षेत्र के ग्राम जसरथपुर कालीचरण पुत्र गोपाली, रमेश चंद्र पुत्र ठाकुरदास दोनों मिलजुल कर खेती करते हैं शुक्रवार की दोपहर मैं करीब 4:00 बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया सूचना पाकर पनेठी चौकी इंचार्ज सिद्धार्थ कुमार अपनी टीम के साथ पहुंच गए ग्रामीणों के सहयोग से 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग बुजी लेकिन तब तक 5 बीघा गेहूं की फसल जल गई इस अगलगी में किसानों का लगभग 30 कुंटल गेहूं जलकर राख हो गया शुक्रवार को दोपहर में करीब 4:00 बजे खेत में आग लग गई गेहूं को जलता देख किसानों की निगाह उधर गई तो शोर मचाया और आग बुझाने दौड़ पड़े शोर सुनकर पूरा गांव के किसान खेत में पहुंच गए लेकिन तेज हवा की वजह से आग बुझाने के बजाए आगे बढ़ती गई यह देख किसानों ने फायर ब्रिगेड को भी सूचित किया लेकिन गाड़ी 1 घंटे बाद पहुंची लेकिन तब तक गेहूं की फसल जलकर राख हो गई
04/09/2021 02:07 PM