Aligarh
अलीगढ़ समाजसेवी संजीव उपाध्याय ने लगवाई कोविड-19 वैक्सीन:
अलीगढ :-संवाददाता:- सद्दाम हुसैन:- वैश्विक महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रदेश सरकार वैक्सीनेशन के माध्यम से दो-दो हाथ करने में डटी हुई है। इसी कड़ी में सोमवार को समाजसेवी संजीव उपाध्याय जी ने अलीगढ ) अस्पताल में कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज लगवाई है। टीका लगवाने के बाद माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को धन्यवाद देते हुए कहा कि मैं टीका उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को धन्यवाद देता हूं। मैं देश के वैज्ञानिकों को भी धन्यवाद देता हूं। टीका पूरी तरह से सुरक्षित है। अपनी बारी आने पर हम सभी को इसे अपनाना चाहिए।
इसके साथ ही उपाध्याय जी ने अपील की है कि वैक्सीन लेने के बाद भी लोग सावधानियां बरतें। उन्होंने कहा कि कोविड की लहर उपयुक्त व्यवहार को देखने में हमारी शालीनता का परिणाम है। टीकाकरण अभियान के तहत अब 8 अप्रैल से वृहद टीकाकरण अभियान शुरू होने वाला है।
04/06/2021 06:03 AM