Aligarh
अलीगढ़ के प्रमुख बिल्डर साबिर राही एवं तारिक (डीडीसी) द्वारा की गई प्लोटिंग पर कार्यवाही: डीएम के आदेश पर एसडीएम कोल के निर्देश पर कोल तहसील की टीम ने धौर्रा माफी क्षेत्र में 4 करोड़ की भूमि को कराया कब्जामुक्त।
अलीगढ़। जिला अधिकारी अलीगढ़ श्री चंद्र भूषण सिंह ने पिछले दिनों अलीगढ़ के 14 भू-माफियाओं के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की थी जिसमें साबिर राही का नाम शामिल था।
आज डीएम के आदेश पर एसडीएम कोल के निर्देश पर कोल तहसील की टीम ने धौर्रा माफी क्षेत्र में 4 करोड़ की भूमि को कराया कब्जामुक्त। कोल तहसील में भूमाफियाओं के खिलाफ चलेगा अभियान-एसडीएम कोल।
डीएम अलीगढ़ चंद्रभूषण सिंह ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए है सरकारी भूमि को तत्काल कब्जामुक्त किया जाए।जिसके सन्दर्भ में आज एसडीएम कोल के निर्देश पर तहसील कोल की टीम ने धौर्रा माफी क्षेत्र में 4 करोड़ की सरकारी भूमि को कब्जामुक्त कराई। इसके साथ ही तहसीलदार कोल श्री जयप्रकाश ने बताया कि मौजा धौर्रा माफी में गाटा संख्या .87रकबा0.150,गाटा संख्या.101,क्षेत्रफल 0.076 हेक्टेयर ऊसर तथा गाटा संख्या 114 क्षेत्रफल 0.139 नवीन परती अर्थात कुल क्षेत्रफल 3650 वर्ग मीटर है। जिसकी बाजार कीमत 4 करोड़ रुपये है।भूमि पर डीडीसी के प्रॉपर्टी डीलर साबिर राही व तारिक द्वारा अवैध रूप से विक्रय कर प्लोटिंग की गई थी। जिसे तहसील टीम द्वारा ध्वस्त कर दिया गया, मौके पर कार्यवाही में तहसीलदार कोल जयप्रकाश, राजस्व निरीक्षक चंद्रमोहन, मकरध्वज, हल्का लेखपाल शाहिद हुसैन, असरार अहमद आदि मौजूद रहे।
तहसीलदार कोल ने EXPOSED NEWS को बताया कि डीडीसी के संचालक साबिर राही एवं तारिक के विरुद्ध इस विषय में कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है केवल भूमि कब्जा मुक्त कराई गई है।
04/04/2021 11:29 AM