Aligarh
भयामिल खेड़ा गोंडा पर: सरकार के तीनों काले कानूनों के विरोध में दहाड़े राकेश टिकैत।
लगसमा क्षेत्र की पावन भूमि भयामिल खेड़ा गोंडा पर किसानों के पक्ष में महापंचायत को संबोधित किया और कहां जब तक सरकार तीनों काले कानून वापस नहीं लेगी तब तक हम लोग पीछे नहीं हटेंगे।
और राकेश टिकैत ने कहा msp के हिसाब से किसानो का सरकार पर 45 लाख करोड़ रुपए बकाया है। जिससे देश पर जो कर्जा है वह चुकता हो जाएगा। लेकिन मौजूदा सरकार उस रुपए को ना तो किसानों को दे रही है। और ना ही देश पर जो कर्ज है उसे चुका रही है।
और कहा सरकार केवल उद्योगपति और पूंजी पतियों का भला कर रही है। किसानोंं की इस सरकार को कोई फिक्र नहीं है। और राकेश टिकैत ने जनसभा को संबोधित करते हुए किसानों से कहा। आप सभी इकट्ठा होकर साथ दें हम यह तीनों काले कानून वापस करवा कर ही दम लेंगे।
विनोद कुमार/गोंडा
04/03/2021 02:46 PM