Aligarh
अलीगढ़। कानून का पालन कराना ही मेरी प्राथमिकता- नैथानी: कप्तान ने चलाया ऑपरेशन, आवारा, शराबियों, की धरपकड़, मिशन।
अलीगढ़। दिनेश पाठक। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ कलानिधि नैथानी के चार्ज संभालते ही कप्तान के अनुसार पुलिस का रवैया बदल गया है। वहीं जनपद में अवैध धंधे जैसे चरस, गांजा, सट्टा, करने वाले शीशियापाड़ा बाल्मीकि बस्ती थाना गांधी पार्क क्षेत्र में अंकुश एवं शिवम के घर में दर्जनों लोग काम करते थे। लेकिन अलीगढ़ पुलिस पूर्व में कुंतलौं गांजे के साथ दर्जनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
लेकिन शीशियापाढे में व्याप्त अवैध धंधे की जानकारी भी पुलिस को थी। लेकिन अलीगढ़ पुलिस कभी भी शीशियापाड़े में हो रहे नाजायज धंधे को बंद कराने में असमर्थ रही। पूर्व में आईपीएस पुलिस अधीक्षक नगर रहे अंशुल गुप्ता ने जरूर कार्रवाई की थी। करीब 1 सप्ताह यह कार्य बंद रहा था। बाद में पुलिस अधीक्षक नगर का आईएएस में चयन हो जाने पर उनका अलीगढ़ से स्थानांतरण हो गया था। उनके जाने के बाद ज्यों की त्यों कारोबार चरम पर पहुंच गया। एक एसपीओ इन लोगों की पुलिस से सैटिंग कराता रहा है। एवं इनके साथ रहकर ही कारोबार को आगे बढ़ाता था।
पूर्व में पूर्ण बहुमत सरकार बनने के बाद बीएसपी हो या सपा हो या भाजपा हो किसी न किसी सफेदपोश नेताओं का इन लोगों को आशीर्वाद मिलता रहा है। लेकिन 31 मार्च 2021 की रात्रि को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी की सख्ती के कारण वही थाने के इंस्पेक्टर हरिभान सिंह राठौर, एवं क्षेत्राधिकारी द्वितीय राघवेंद्र सिंह पुलिस फोर्स के साथ शीशियापाड़े में छापामार कार्रवाई को अंजाम दे दिया। वहां से 18 आरोपियों सहित 185 किलो गांजा कीमत करीब 25 लाख रुपए, 840 ग्राम चरस, सट्टे की पर्ची, मोबाइल, केलकुलेटर, 1 लाख 80 हजार रुपए नगद, इलेक्ट्रॉनिक कांटा, पॉलिथीन, के साथ गिरफ्तार कर लिया।
आपको बताना है कि शिवम दो हत्याओं में नाम दर्ज के साथ करीब आधा दर्जन मुकदमे उसके ऊपर दर्ज हैं। राज्य सरकार की शक्ति है कि जो अपराधी हैं। उन्हें जेल में डाला जाए लेकिन पुलिस के रवैया का लाभ उठाकर यह लोग करीब दो दशक से अपराध को अंजाम देते रहे हैं।
सूत्रोंके अनुसार पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए 18 आरोपियों में से एक पुलिस की रात दिन सेवा करने वाला एसपीओ के ज्यादातर थाने की पुलिस एवं अन्य अधिकारियों से संबंध भी हैं। इसकी पुष्टि एसपीओ के फोन की कॉल डिटेल निकालकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कर सकते हैं। पुष्टि होने के बाद इस षड्यंत्र में शामिल पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही भी कर सकते हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी की इस कार्यवाही से पूरे जनपद में चर्चा का विषय बना हुआ है एवं सूत्रों से यह भी पता चला है कि कुछ भ्रष्ट पुलिस कर्मियों के कप्तान के रवैया से होश फाख्ता हैं।
कप्तान ने स्पष्ट रूप से जिले के सभी थाना प्रभारियों को चेतावनी दी है कि अगर कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थल पर शराब, बीयर की दुकान पर शराब का सेवन करते पाया जाए तो उसे पकड़कर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करें। इस शक्ति को देखते हुए थाना पुलिस सक्रिय हो गई है।
थाना गांधी पार्क क्षेत्र में चल रहे अवैध गांजा, सट्टा के कारोबार की अनभिज्ञता जताने पर उप निरीक्षक जुगल किशोर चौकी प्रभारी गांधी पार्क, आरक्षी दर्शन सिंह, ओम प्रकाश, को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
प्रेस के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने बताया कि कानून का पालन कराना ही मेरी प्राथमिकता होगी अपराधी चाहे कितना भी प्रभावशाली या राजनैतिक क्यों न हो उसके खिलाफ कार्यवाही अवश्य की जाएगी।
04/02/2021 06:54 PM