Aligarh
लगसमा की पावन भूमि भयामिल खेड़ा गोंडा पर: किसानों की 3 अप्रैल को होगी महापंचायत जिस के मुख्य अतिथि होंगे राकेश टिकैत।
आज दिनांक 31 मार्च दिन बुधवार को किसान यूनियन व अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के बैनर तले किसान आंदोलन के समर्थन में अलीगढ़ गोंडा रोड पीजरी पैठ पर बैठे किसान ।
किसानों ने कहा सरकार 100% किसान गरीब मजदूर विरोधी है। जब तक देश के अन्नदाताओं की मांगें नहीं मानेगी हम आंदोलन करते रहेंगे। समिति के जिला अध्यक्ष चौधरी सत्यवीर सिंह सत्तो ने कहा लगसमा की पावन भूमि भ्यामल खेड़ा गौड़ा मे 3 अप्रैल दिन शनिवार को किसान करेंगे महापंचायत।
जिसके मुख्य अतिथि होंगे किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता माननीय राकेश टिकैत व राष्ट्रीय महासचिव माननीय युद्धवीर सिंह ।धरना स्थल पर बैठे रामदास सिंह ने कहा जिले के 18,06 लाख मतदाता त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में वोट की चोट देकर भाजपा समर्थित प्रत्याशियों को हराने का काम करेंगे।
धरना स्थल पर रामेश्वर सिंह हरेंद्र सिंह राजू ड्राइवर कालिया खां देवेंद्र सिंह ठेनुआ मुकेश चौधरी हरेंद्र सिंह बघेल धर्मेंद्र सिंह सूर्यवंशी बांकेलाल सिसोदिया लाखन सिंह दिवाकर अजूबा शर्मा मार खंड सिंह सहित कौशल चौधरी अरुण कुमार सहित काफी किसान मौजूद रहे।
विनोद कुमार/गोंडा
03/31/2021 01:41 PM