India
धरने पर बैठे किसानों ने: आपसी मनमुटाव भुलाकर खेली होली।
29 मार्च दिन सोमवार को किसान यूनियन व अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के बैनर तले गोंडा अलीगढ़ रोड की पीजरी पैंठ पर किसान आंदोलन के समर्थन में चल रहे अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे किसानों ने मिलकर होली खेली।
और कहा होली का त्यौहार आपसी मनमुटाव को मिटा कर एक होने का प्रतीक है। सभी के साथ एक दूसरे के गले मिले वहीं 30 मार्च दिन मंगलवार को धरने पर बैठे किसान किसानों ने कहा चाहे कितने भी दिन लग जाए लेकिन किसानों की मांगें मनवाने तक आंदोलन करते रहेंगे ।
समिति के जिला अध्यक्ष चौधरी सत्यवीर सिंह सत्तो ने कहा हमारे किसान नेता माननीय राकेश टिकैत व किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव माननीय युद्धवीर सिंह 3 अप्रैल दिन शनिवार को लगसमा की पावन भूमि भ्यामल खेड़ा पर एक किसान महापंचायत को संबोधित करेंगे ।जनपद अलीगढ़ के अन्नदाताओ से निवेदन है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर किसान आंदोलन को ताकत देने का काम करें।
धरना स्थल पर महिपाल सिंह भूपेंद्र सिंह चौधरी अजूबा शर्मा बारिश खान मौसम खान चौधरी नत्थी सिंह रामदास सिंह ठाकुर गोपाल सिंह खूवी सिंह लोकेश चौधरी अचल सिंह योगेश कुमार सहित काफी किसान मौजूद रहे।
विनोद कुमार/गोंडा
03/31/2021 02:28 AM