Aligarh
50 बीघा गेहूं की फसल आग लगने से: जलकर हुई खाक।
थाना गोंडा क्षेत्र के नगला बिरखू के गांव कन्हैया नगला में 50 बीघा गेहूं की फसल में आग लग गई। ग्रामीणोंने जिसकी सूचना तत्काल थानाध्यक्ष संदीप सिंह और एसडीएम कुलदेेेव सिंह को दी ।
फायर ब्रिगेड के साथ -साथ मौके पर पहुुंचे एसडीएम कुलदेवसिंह और थाना अध्यक्ष संदीप सिंह से ग्रामीणों ने आग सेेे हुई क्षति का मुआवजा दिलवाने की मांग की। जिस पर एसडीएम कुलदेवसिंह ने तहसीलदार सौरव यादव के द्वारा पूर्ण मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया।
विनोद कुमार/गोंडा
03/31/2021 02:18 AM