Aligarh
लूट से पीड़ित एएमयू छात्रा ने की अपील, बाइकर्स ने लूटा था मोबाइल: थाना सिविल लाइन का मामला।
अलीगढ़। थाना सिविल लाइन के मुजम्मिल मंजिल के पास शनिवार की शाम बाइकर्स ने एएमयू छात्रा से मोबाइल लूट लिया, मोबाइल के लौटते समय छात्रा और बाइकर्स के भी छीना झपटी कोई छात्रा रिक्शे में बैठी हुई थी तभी अचानक बाइकर आए और मोबाइल छीनने का प्रयास करने लगे छात्रा ने मोबाइल छीनने का विरोध किया और अपने मोबाइल को बचाते बचाते वह रिक्शे से नीचे गिर पड़ी, छीना झपटी में वह घायल हो गई एवं भीड़ एकत्रित हो गई और लोगों ने छात्रा की मदद की, उसके पश्चात छात्रा ने थाना सिविल लाइन में तहरीर देकर अज्ञात तीनों लुटेरों के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही करने के लिए तहरीर दी।
मूल रूप से झांसी की रहने वाली अनोस जहां एएमयू से बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा है, और यहां पीजी में रहती है, शनिवार शाम को वह लाइब्रेरी से पढ़ कर अपने पीजी हॉस्टल जा रही थी तभी अचानक मुजम्मिल मंजिल के पास बाइकर्स ने घटना को अंजाम दिया।
छात्रा ने दिया समाजिक संदेश, एवं अपील की।
इस हादसे से, मैं डर गई हूं, बाहर जाने में भी डर लग रहा है। #अलीगढ़ जैसा शहर जहां हजारों बच्चों बाहर से पढ़ने आते हैं, तो क्या यह स्टूडेंट्स के लिए कोई सिक्युरिटी नहीं है? हम फाइनल ईयर्स के स्टूडेंट्स है,और इस वक़्त मुझे जो #Onlineclass करने में दिक्कत होगी वो में ही समझ सकती हूं।
मोबाइल लूट से पीड़ित छात्रा की पीजी में साथ रहने वाली इफलाह बिलाल ने घटनाक्रम पर एवं महिला सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए कहा कि दिन के उजाले में शाम 5:30 बजे तीन चोर हाथ से चलती हुई रिक्शा से फोन छीन कर भाग गए उसको काफी चोट आई है। छात्रा ने पुलिस पर सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस ने मामला रफा-दफा कर दिया। हम पीजी में रहते हैं फाइनल ईयर स्टूडेंट्स है एंट्रेंस के लिए आए हैं क्या अब हम दिन में भी सेफ नहीं?
03/30/2021 02:14 PM