Aligarh
प्रसपा द्वारा होली एवं शबे रात के पर्व को एकता दिवस के रुप में मनाया। बाबा फरीद: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया महानगर अलीगढ़ के तत्वधान में हुआ कार्यक्रम।
अलीगढ़। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया महानगर अलीगढ़ द्वारा होली एवं शबे रात के अवसर को एकता दिवस के रूप में महानगर अध्यक्ष बाबा फरीद आजाद की अध्यक्षता संचालन महानगर प्रमुख महासचिव सुनील सविता भुजपुरी स्थित कैंप कार्यालय पर मनाया गया इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष बाबा फरीद आजाद ने कहा कि आज का दिन सभी भारतीयों के लिए एक ऐतिहासिक दिन है क्योंकि आज के दिन शबे रात एवं होली का पर्व एक ही दिन हो रहा है यह पर्व एकता एवं भाईचारा सांप्रदायिक सद्भाव के साथ सभी धर्म और जातियों के लोगों ने मिलजुल कर मनाएं गंगा जमुनी तहजीब की जो मिसाल पैदा की है वहीं भारत की असली संस्कृति और भारत की ताकत है हमें गर्व है कि हम भारतीय हैं और सभी त्यौहार मिलकर मनाते हैं आज इन दोनों शहरों को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया महानगर अलीगढ़ द्वारा एकता दिवस के रुप में मनाया है इन पर्वों की सबको हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई देते हमारा लक्ष्णा चाहिए कि हम सभी तोहार इसी तरीके से मिलकर मनाएं।
इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष मजहर उद्दीन, धर्मेंद्र कुमार, मोहम्मद हसीन, नरेश प्रताप सिंह, मुस्तकीम, पवन कुमार, बब्बू, असलम, पवन कुमार, सलमान, गणेश प्रताप सिंह, यूनुस, मनोज भरद्वाज, सलमान, विष्णु, दिलशाद अब्बासी, रोबिन कुमार, शेर उद्दीन, सचिन कुमार, आजाद, योगेश कुमार, जफर, आकाश आदि लोग मौजूद रहे।
03/30/2021 06:21 AM