Aligarh
मंगलायतन यूनिवर्सिटी के अध्यापक एवं छात्रों ने किया होलिका दहन: बुराई से अच्छाई की जीत के लिए किया जाता है होलिका दहन। मयंक
अलीगढ़- सद्दाम हुसैन संवाददाता।
मंगलायतन विश्वविद्यालय के सुमंगलम छात्रावास के छात्र-छात्राओं द्वारा आयोजित होलिका दहन का उत्सव किया गया! जिसमें विश्वविद्यालय के शिक्षक और छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और वहीं अधीक्षक उन्नीकृष्णन जी के निर्देशन अनुशासन पूर्ण यह आयोजन समाप्त हुआ और आयोजन को संबोधित करते हुए कहा कि होलिका दहन का उत्सव बुराई पर अच्छाई की जीत के लिए संदेश देता ह।
वहीपत्रकारिता विभाग के प्रवक्ता मयंक जैन ने होली के संदेश का वाचन किया और साथ ही बधाई देते हुए कहा कि होली का पर्व हम सभी को वात्सल्य धारा प्रवाहित करने के लिए प्रेरणा देता है।
छात्र अभिषेक कुशवाह और रोशन कुमार ने होली उत्सव पर अपनी अपनी रचना प्रस्तुत की और संपूर्ण विश्वविद्यालय का वातावरण होलिका दहन के अवसर पर रंग बिरंगा हो गया इस अवसर पर योगेश कुमार आशीष कुमार मनीषा, रुचि, पीयूष, श्रद्धा सक्सेना आदि मौजूद रहेे।
होलिका दहन के शुभ अवसर पर विश्वविद्यालय के छात्र छात्राएं व अध्यापक आदि लोग मौजूद रहे।
03/28/2021 05:54 PM