Aligarh
यूपी में तबादलों का दौर जारी, अलीगढ़ एसएसपी मुनिराज जी आगरा के एसएसपी होंगे: कलानिधि नैथानी एसएसपी अलीगढ़ बने, पीयूष मोर्डिया लखनऊ में जेसीपी बने उनके स्थान पर दीपक कुमार डीआईजी अलीगढ़ रेंज।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी सरकार ने नोएडा और लखनऊ के बाद दो बड़े शहर वाराणसी और कानपुर में भी कमिश्नर प्रणाली लागू कर दी है। कैबिनेट से प्रस्ताव पास होने के बाद इस पर नोटिफिकेशन भी जारी हो गया। वहीं गुरुवार देर रात यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। प्रदेश के कई जिलों के कप्तान भी बदले गए हैं।
यह हुए तबादले।
पीयूष मोर्डिया लखनऊ में जेसीपी बने
नवीन अरोड़ा आईजी रेंज आगरा बने
रमित शर्मा आईजी बरेली रेंज बने
एसके भगत आईजी वाराणसी रेंज बने
जे रविंद्र गौड़ आईजी मिर्जापुर बने
दीपक कुमार डीआईजी अलीगढ़ रेंज
जोगेंद्र कुमार डीआईजी झांसी रेंज बने
शलभ माथुर डीआईजी मुरादाबाद बने
किरीट कुमार एसपी पीलीभीत बनाए गए
मुनिराज जी एसएसपी आगरा बनाए गए
कलानिधि नैथानी एसएसपी अलीगढ़ बने
रोहन पी कनय एसएसपी झांसी बने
दिनेश कुमार पी एसएसपी गोरखपुर बने
सचिंद्र पटेल एसएसपी कुशीनगर बने
संतोष कुमार सिंह एसपी गोंडा बने
शैलेश पांडेय एसएसपी अयोध्या बने
बृजेश कुमार सिंह एसएसपी इटावा बने
आकाश तोमर एसपी प्रतापगढ़ बने
सुजाता एसपी बहराइच बनाई गईं
अखिलेश मीणा जेसीपी वाराणसी बने
अनिल सिंह जेसीपी वाराणसी बने
पुष्पांजलि जेसीपी नोएडा बनीं
आकाश कुल्हरी जेसीपी कानपुर नगर
मनोज कुमार जेसीपी कानपुर नगर।
इससे पहले भी हुए कई तबादले
वहीं इससे पहले योगी सरकार ने सोमवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 56 पुलिस उपाधीक्षकों (DSP) के ट्रांसफर हुए. वहीं, मंगलवार को 125 और पुलिस अधीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है. इसकी सूची भी विभाग द्वारा जारी कर दी गई है. बता दें कि रविवार को 10 पुलिस अधीक्षकों का भी ट्रांसफर किया गया है. लगातार हो रहे इस तबादले से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
03/26/2021 05:02 AM