Aligarh
अलीगढ़ जिला कारागार में महिला एवं पुरुष बंदियों को लगा कोवैक्सिन का टीकाकरण: कार्यक्रम के बेहतरीन प्रबंधन और सकुशल समापन पर वरिष्ठ जेल अधीक्षक श्री विपिन कुमार मिश्र ने सभी को धन्यवाद दिया।
अलीगढ़। प्रदेश की जेलों में निरुद्ध बंदियों के कोविड-19 से बचाव हेतु टीकाकरण कराये जाने से सम्बंधित शासकीय निर्देशों के अनुक्रम में जिला कारागार अलीगढ़ में दिनांक 23 और 24 मार्च को जनपद अलीगढ़ के मुख्य चिकित्साधिकारी की टीम के साथ सक्रिय सहयोग और बेहतरीन सामंजस्य स्थापित कर एक वृहद टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
उक्त आयोजित टीकाकरण कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्गत निर्देशानुसार 47 पात्र महिला बंदियों और 348 पात्र पुरुष बंदियों सहित कुल 395 बंदियों का कोवैक्सिन के द्वारा टीकाकरण किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ जेल अधीक्षक श्री विपिन कुमार मिश्र द्वारा टीकाकरण हेतु उपस्थित स्वास्थ्य विभाग की टीम का बंदी समुदाय और जेल प्रशासन की ओर से टीकाकरण कार्यक्रम के सकुशल समापन पर हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
उल्लेखनीयहै कि टीकाकरण से लाभान्वित सभी बंदीगण सामान्य है। उक्त कार्यक्रम के बेहतरीन प्रबंधन और सकुशल समापन पर वरिष्ठ जेल अधीक्षक श्री मिश्र द्वारा जेल चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डाॅ. शाहरुख रिजवी, प्रभारी जेलर श्री संजय शाही, डिप्टी जेलर श्री आफताब अंसारी, श्री अनिल कुमार,श्री राकेश त्रिवेदी, फार्मासिस्ट श्री दिनेश वर्मा और आनन्द पाण्डेय, कनिष्ठ सहायक श्री अनुज प्रताप सिंह, जेल वार्डर श्री देवदत्त सहित कार्यक्रम के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सभी राइटर और लम्बरदार बंदियों की प्रशंसा करते हुए बधाई दी गई।
03/25/2021 05:08 PM