Aligarh
खैर। अवैध शस्त्र बनाने वाली फैक्ट्री का किया भण्डाफोड़: अलीगढ़ पुलिस को मिली कामयाबी।
अलीगढ़। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ श्री मुनिराज जी. के निर्देशन में थाना खैर पुलिस द्वारा अवैध तमंचा बनाने की फैक्ट्री का खुलासा करते हुए 03 अभि0गण को 04 अर्द्धनिर्मित, 03 तमंचे व भारी मात्रा में तमंचा बनाने के उपकरणों सहित गिरफ्तार ।
मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को खैर थाना क्षेत्र के ब्रज धाम इलाके से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से 13 मोबाइल फोन, तीन अवैध असलहों के साथ ही भारी मात्रा में हथियार बनाने का सामान बरामद किया गया है।
हथियार बनाने का उपकरण बरामद
दअसल, खैर थाना पुलिस को ब्रज धाम कॉलोनी में अवैध तमंचा बनाने की सूचना मिली थी। सूचना पाकर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को अवैध हथियार बनाते हुए धर दबोचा। पुलिस ने प्रदीप कुमार, अजीत कुमार और फेरन को मौके से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास ग्राइंडर मशीन, दो हथौड़ी, एक तमंचा बनाने का डमी स्टैंड, छेनी, सात ट्रैगर गार्ड, 8 ट्रैगर, 8 अनलॉक की, 10 हैमर पिन, रिजेक्टर, दो रेती ब्लेड, छोटे-बड़े आकार के स्प्रिंग, लोहे को पकड़ने का शिकंजा के साथ ही अवैध असलहा बनाने के उपकरण बरामद किये हैं।
03/25/2021 03:44 AM