Aligarh
भारत विकास परिषद शिवम शाखा द्वारा होली मिलन समारोह का किया आयोजन:
अलीगढ/रिपोर्ट:पवन कुमार शर्मा/ भारत विकास परिषद शिवम शाखा अलीगढ़ द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन बाबा नीम करोली आश्रम आगर रोड पर किया गया जिसमें प्रमुख आकर्षण राधा कृष्ण का गोपियों संग होली गीत व नृत्य गरबा डांडिया गीत संगीत की एक से एक बढ़कर परिस्थितियां की गई बरसाने की तर्क पर लठमार होली का भी आयोजन किया गया विधिवत पूजन अर्चना व राधा कृष्ण के विग्रह पर रंग गुलाल लगाने की साथी लठमार होली की गई संरक्षक मार्गदर्शक पूर्व कार्यकारिणी की बैठक में सत्र 2021-22 नवीन दायित्व धारियों को मनोनीत किया गया अध्यक्ष पद पर शिव शंकर शिव जी, सचिव रविंद्र वार्ष्णेय, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एडवोकेट सुधाकर कुलश्रेष्ठ व अलीगढ़ शिवम शाखा से नवीन ब्रज प्रांत अध्यक्ष पद पर डॉ अनिल, राजेश पालीवाल को प्रांतीय संगठन मंत्री बनाया गया।
इस मौके पर श्याम शर्मा राष्ट्रीय महामंत्री डॉ तरुण शर्मा राष्ट्रीय महामंत्री सीए प्रवीन गर्ग राष्ट्रीय वित्त सचिव प्रांत अध्यक्ष विनय सिंह राम महासचिव कैलाश वार्ष्णेय प्रांतीय वित्त सचिव राहुल गर्ग प्रांतीय सचिव विकास मोहन भगत जी आदि लोग उपस्थित रहे।
03/24/2021 06:22 PM