Aligarh
चौपाल लगा ग्रामीणों की समस्या से रूबरू हुई पुलिस होली के मद्देनजर दी गई समझाएं:
संवाददाता सद्दाम हुसैन थाना अकराबाद क्षेत्र के अंतर्गत गांव में चौपाल लगाने की शुरुआत पनेठी चौकी पुलिस ने शुरू कर दी है । चौकी प्रभारी सिद्धार्थ कुमार ने पनेठी क्षेत्र के ग्राम अदोन में शाम को चौपाल लगाकर ग्रामीणों से रूबरु हुए । गांव के चौक में पुलिस की चौपाल लगते ही वहां के ग्रामीण पुलिस टीम से अपनी बातें रखने एकत्र हुए थे । जहां ग्रामीणों सभी विषयों पर पुलिस की टीम से चर्चा की । चौकी प्रभारी ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों को अपराध संबंधी जानकारी देते दी । साइबर ठगी के बारे में अवगत कराया । इसके अलावा आने वाले होली पर्व को लेकर उन्होंने समझाईश देते कहा कि त्योहार शांतिपूर्वक मनाए, हुल्लड़बाजी न करें । चौपाल में युवाओं को कैरियर संबंधी जानकारी भी दीं । शराब सेवन से दूर रहने की समझाईश दी । इसके अलावा गांव में बाहर से आने वाले लोगों पर नजर रख इसकी सूचना तत्काल पुलिस को देने को कहा है, ताकि बड़े दुर्घटना से बचा जा सकें । पुलिस के इस चौपाल में डॉ राजन बादशाह प्रधान सर्वेश खान अनवार ठेकेदार खलांची दादा डॉ महेश सरवन कुमार चोखे लाल इकरार ठेकेदार प्रेमपाल सिंह सुलेमान ठेकेदार डॉक्टर मुशर्रफ आदि
03/24/2021 03:10 PM