Aligarh
शहीदभगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव का किसानों ने मनाया बलिदान दिवस: अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति व किसान यूनियन के बैनर श्रद्धांजलि दी।
अलीगढ़/गोंडा। मंगलवार को अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति व किसान यूनियन के बैनर तले अलीगढ़ गोंडा रोड पीजरी पैंठ पर चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में अनिश्चितकालीन धरने पर शहीद भगत सिंह सुखदेव राजगुरु का बलिदान दिवस मनाया वहीं किसानों ने शहीद ए आजम भगत सिंह जी के जीवन परिचय पर प्रकाश डालते हुए कहा शहीद भगत सिंह का जन्म 27 सितंबर 1907को लायल पुर जिले के बंगा में हुआ था जो अब पाकिस्तान में है ।
उनका पैतृक गांव खटकड़ कला है जो पंजाब भारत में है उनके पिता का नाम किशन सिंह वह माता का नाम विद्यावती था भगत सिंह का परिवार एक आर्य समाजी सिख परिवार था भारत के 3 स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह राजगुरु सुखदेव को ब्रिटिश सरकार ने 23 मार्च 1931 की शाम 7:00 बजे देश के तीनों वीरों को फांसी पर लटका दिया गया था ।
तीनों ने हंसते-हंसते देश के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया फांसी पर लटकने से पहले शहीद भगत सिंह ने लिखा था लिख रहा हूं अंजाम जिसका कल आगाज आएगा मेरे लहू का हर एक कतरा इंकलाब लाएगा मैं रहूं या ना रहूं पर यह वादा है तुमसे मेरा कि मेरे बाद वतन पर मरने वालों का सैलाब आयेगा।
शहादत दिवस पर समिति के जिला अध्यक्ष चौधरी सत्यवीर सिंह सत्तो ने अमर वीर शहीद भगत सिंह जी के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी ।वह देश के वीर शहीदों को नमन किया और कहा शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा
इंकलाब जिंदाबाद शहादत दिवस पर चौधरी नत्थी सिंह चौधरी विजेंद्र सिंह नागेंद्र सिंह जीतू सिंह विष्णु कुमार वारिस खान डॉ राजेंद्र शर्मा ठाकुर गोपाल सिंह डॉक्टर रज्जन बाबू अशोक कुमार कोरी अजूआ शर्मा कौशल चौधरी अरुण कुमार पुष्पेंद्र चौधरी सोनू चौधरी कपिल चौधरी आदि युवा व किसान मौजूद रहे।
रिपोर्ट। विनोद कुमार
03/23/2021 07:10 PM