Aligarh
श्री खाटूश्याम जी सेवा समिति द्वारा श्री खाटूश्याम महाराज की निकाली विशाल यात्रा: हारे का सहारा है श्री खाटू श्याम बाबा-गिन्नी कौर
अलीगढ/रिपोर्ट:पवन कुमार शर्मा/ श्री खाटूश्याम जी सेवा समिति ने रामघाट रोड स्थित हिंगलाज देवी मंदिर से श्री खाटूश्याम महाराज की विशाल निशान यात्रा निकाली गयी। निशान यात्रा का शुभारंभ पूरे विधि विधान से विशाल गर्ग के नेतृत्व में किया गया। यात्रा में श्याम भक्त अपने हाथों में बाबा का निशान लिए बाबा के भजनों पर नाचते गाते हुए राजा गार्डेन पहुँचे। यात्रा का जगह-जगह स्वागत मंच लगाकर फूलों की वर्षा करके एवं यात्रा में चलने वाले लोगों को स्वलपाहार कराके स्वागत किया।
यात्रा में पूर्व एमएलसी विवेक बंसल, पूर्व विधायक संजीव राजा, अनिल पाराशर आदि ने बाबा के चरणों में अपनी हाजिरी लगाई। यात्रा में बाबा का डोला राजस्थान से आये कलाकारों ने बड़ा ही मनमोहक रूप से सजाया था।
यात्रा में मुख्य आकर्षण ऊँट और इत्र वर्षा रही। यात्रा का समापन राजा गार्डन पर हुआ। उसके बाद सभी भक्तों ने बाबा की प्रसादी का पुण्यलाभ लिया। राजा गार्डन को फूलों से खाटू नगरी सा भव्य सजाया गया।
कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों का स्वागत पतका उढ़ाकर विशाल गर्ग, विनीत वाष्र्णेय, संदीप गर्ग, प्रांजुल गर्ग एवं आदि समिति के सदस्यों ने किया। कार्यक्रम में श्याम बाबा, रानी सती और सालासर बालाजी के दर्शन कराये गये।
तत्पचात् पटना बिहार से आयीं सुप्रसिद्ध भजन गायिका कु. गिन्नी कौर ने ‘‘श्याम सिंघासन हिलता है’’, ‘‘तेरा ही बस एक सहारा..’’, ‘‘फूल बरसाओ श्याम आये हैं’’ आदि दर्जनों भजन सुनाये। जिस पर वहां मौजूद भक्तगण बाबा श्याम की भक्ति में गोते लगाते रहे। कार्यक्रम में 56 भोग सजाये गये और अखण्ड ज्योति जलाई गयी। समिति के 100 से ज्यादा सदस्यों ने एक जैसे वस्त्र धारण करके श्याम भक्तों की सेवा की।
कार्यक्रम में फागुन महोत्सव की थीम पर खाटू वाले की टोली ने जमकर रंग गुलाल, फूलों से जमकर होली खेली। देर रात तक अलीगढ़ की जनता बाबा श्याम की भक्ति की रंग में सरोबर रही। इस अवसर पर इस मौके पर समिति के मीडिया प्रभारी प्रांजुल गर्ग, मनीष गौर, सचिन तायल, गिर्राज किशोर, दिलीप शर्मा, संजीव गर्ग,अंकुर गौतम, मनोज विज्ञापनजी, नागेंद्र प्रताप सिंह, सचिन जैन, आदि लोग उपस्थित रहे।
03/23/2021 06:02 PM