Aligarh
अलीगढ़ प्रशासन के आगे घुटने टेकता कोरोना, देखे 3 दिन का पूरा हाल: आज 11 हुए डिस्चार्ज, अलीगढ़ जनपद में 37 मात्र एक्टिव केस बचे-डीएम।
अलीगढ़। जनपद में आज मंगलवार दिनांक 23 मार्च 2021 को लगभग 2600 जांच के बावजूद कोई भी व्यक्ति कोरोनावायरस पॉजिटिव नहीं आया, जबकि आज 11 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है, उधर स्वास्थ्य विभाग को भी एलर्ट रहने के आदेश डीएम अलीगढ़ ने दिए हैं।
अब अलीगढ़ जनपद में 37 एक्टिव केस-डीएम अलीगढ़।
Total sample today-2623
RT-PCR-1014
CBNAAT-00
TRUENAT-01
ANTIGEN-1608
22 मार्च 2021 को 7 लोग निकले कोरोना पॉजिटिव। 8 डिस्चार्ज-डीएम अलीगढ़।
Total sample- 3249
RT-PCR-1189
CBNAAT-00
TRUENAT-05
ANTIGEN-2055
21 मार्च 2021 को निकले थे 2 पॉज़िटिव। 39 डिस्चार्ज-डीएम अलीगढ़।
Total sample -1853
RT-PCR-757
CBNAAT-00
TRUENAT-0
ANTIGEN-1096
जिलाधिकारी अलीगढ़ ने अपील की कि आइये हम सब मिलकर कोविड-19 के खिलाफ जन आंदोलन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।कोविड अनुरूप व्यवहारों का हर समय,हर जगह पालन करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करें। 2 गज की दूरी, मास्क है ज़रूरी।
कोरोना कन्ट्रोल रूम नंबर -05712420100,101।
03/23/2021 05:03 PM