Aligarh
122 न्याय पंचायत पर तैनात एआरओ पूरी ईमानदारी के साथ कार्य करे आपकी महत्वपूर्ण भूमिका है: निष्पक्ष चुनाव कराना ही प्राथमिकता,लापरवाही पर होगी कार्यवाही-डीएम।
अलीगढ़। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर डीएम अलीगढ़ ने की कलक्ट्रेट सभागार में सहायक निर्वाचन अधिकारियों के साथ बैठक, दिए महत्वपूर्ण।
पंचायत चुनाव सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए डीएम अलीगढ़ श्री चंद्रभूषण सिंह ने सहायक निर्वाचन अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की।जिसमे उन्होंने सहायक निर्वाचन अधिकारियों को राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों से अवगत कराया तथा पंचायत चुनाव से संबंधित महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए तथा उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराना ही प्राथमिकता है इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नही होनी चाहिए।
पंचायतचुनाव से सम्बंधित जो भी प्रशिक्षण हो उन्हें गंभीरता से करे।तथा कॉउंटिंग में अवैध व्यक्ति के प्रवेश पर तत्काल कार्यवाही की जाए तथा सभी कार्य विना दबाब के ईमानदारी के साथ पूर्ण निष्पक्ष होकर करे ।इसके साथ ही सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशल कुमार ने कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां युद्धस्तर पर जारी है तथा पंचायत चुनाव से जुड़े सभी कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिससे चुनाव को पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न किया जा सके।आज सभी 122 न्याय पंचायत पर तैनात एआरओ को प्रशिक्षण देने के साथ उन्हें चुनाव से संबंधित सामग्री प्रदान की गई है।
इस मौके सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशल कुमार, डीआईओएस श्री धर्मेंद्र शर्मा, बीएसए डॉ. लक्ष्मीकांत पांडे,जिला कृषि अधिकारी श्री विनोद कुमार सिंह मौजूद रहे।
03/23/2021 04:25 PM