Aligarh
विदेश व अन्य राज्यो से आने वाले व्यक्ति कोविड कंट्रोल रूम को दे तत्काल सूचना: अलीगढ़ जनपद के बॉर्डर,रेलवे स्टेशन व रोडवेज बस स्टैंड पर होगी कोविड 19 की जांच-डीएम।
अलीगढ़। कोरोना महामारी की स्थिति में बेहतर रेस्पोन्स करने के लिये कोरोना कन्ट्रोल रूम के संचालन के सम्बन्ध में जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में दिनांक 23.03.2021 समय अपरान्ह 01ः00 बजे नवीन सभागार में आयोजित हुई बैठक।
सचिव राजस्व एवं राहत आयुक्त के निर्देशों के क्रम में जनपद में कोरोना महामारी की स्थिति को लेकर कोरोना कन्ट्रोल रूम के बेहतर संचालन तथा त्वरित रेस्पोन्स करने के लिये दिनांक 23.03.2021 को समय अपरान्ह 01ः00 बजे अधोहस्ताक्षरी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट नवीन सभागार में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (नगर/वि0रा0), नगर मजिस्ट्रेट,एसीएमओ, प्रभारी अधिकारी इन्टीगे्रटिड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर, समस्त थानावार मजिस्ट्रेट उपस्थिति रहे। बैठक में चर्चा के उपरांत निम्न निर्देश दिये गयेः-
1. मुख्य विकास अधिकारी ने अवगत कराया कि जनपद में 07 व्यक्ति कोविड-19 से पाॅजिटिव आये हैं। सभी कोविड-19 से संक्रमित मरीजों को लक्षणों के आधार पर एल-2 अस्पतालों में भर्ती किये जाने की कार्यवाही की जा रही है। निर्देश दिये कि पाये गये कोविड-19 पाॅजिटिव मरीजों को तत्काल उपचार शुरू कराते हुये उनके सम्पर्कियों की गहनता से जाॅच कर लक्षणों के आधार पर निमयमानुसार सैम्पलिंग कराना सुनिश्चित करें।
2.पडोसी जनपदों एवं राज्यों में कोविड-19 के बढते संक्रमण के दृष्टिगत जनपद के सम्बन्धित चिकित्सा अधीक्षक के निर्देशन में समस्त बार्डर,रेलवे स्टेशन,बस स्टेण्ड पर कोविड-19 की जाॅच हेतु पर्याप्त मात्रा में टीमों के तैनात किया जाये। समस्त टीमें अपने स्थान पर निमयमानुसार कोविड-19 की जाॅच हेतु सैम्पलिंग कराना सुनिष्चित करें।तथा बॉर्डर पर उप जिलाधिकारी, गभाना,खैर, इगलास इसकी माॅनटरिंग करें।
3.निर्देश दिए गये कि कोविड-19 के वेक्सीनेशन का प्रतिदिन लक्ष्य 10000 व्यक्तियों से ऊपर का रखा जाये तथा रूटीन टीकाकरण प्रतिदिन कराया जाना सुनिष्चित करें।
03/23/2021 04:19 PM