Aligarh
अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के बैनर तले: 21मार्च दिन रविवार को गोण्डा अलीगढ़ रोड पींजरी पैंठ पर किसानों का धरना प्रदर्शन जारी रहा।
आज दिनांक 21 मार्च दिन रविवार को किसान यूनियन व अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के बैनर तले अलीगढ़ गोंडा रोड पीजरी पैंठ पर किसान आंदोलन के समर्थन में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे किसान ।धरने पर बैठे किसानों ने कहा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में गरीब किसान मजदूरों से झूठ बोलकर वोट लेने के उद्देश्य मंदिर आश्रमों के सौंदर्यीकरण के नाम पर किसान गरीब मजदूरों को गुमराह कर रहे हैं ।
सरकार के प्रतिनिधि विधानसभा इगलास के माननीय विधायक जी ने 2 साल पहले कस्बा गोंडा में राजा महेंद्र प्रताप जी के जन्म दिवस के अवसर पर कहा था। कि लगसमा के युवा सड़क पर दौड़ करते हैं। उनके लिए बहुत जल्दी एक स्टेडियम बनवायेगे लेकिन आज तक कहीं भी स्टेडियम का नाम नहीं है ।किसान इन जुमले बाजों के बहकावे में अब नहीं आएगा अब किसान की लड़ाई हमारे किसान नेता राकेश टिकैत व राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष माननीय जयंत चौधरी जी लड़ रहे हैं ।आज पूरे देश का किसान उनके साथ खड़ा है।
समिति के जिला अध्यक्ष चौधरी सत्यवीर सिंह सत्तो ने कहा अगर विवादित कृषि कानून यदि किसान हित में होते तो जरा से विरोध पर ही सरकार वापस ले लेती किसान बिल किसानों को भिकारी बनाने के उद्देश्य से बनाए गए हैं। हमारे देशव्यापी किसान आंदोलन को आज 113 दिन हो चुके हैं ।लेकिन सरकार को किसानों की कोई चिंता नहीं है। आज इस सरकार ने 6 साल में देश का पतन इन देश के भक्तों का रतन बेच डालेगा पूरा वतन।
अब हमारा गरीब किसान मजदूर इनको पहचान चुका है अब इनके बहकावे में नहीं आएगा। धरना स्थल पर चौधरी रामदास सिंह गफ्फार खान सुनील सिंह अरविंद चौधरी योगेश कुमार कौशल चौधरी दिनेश चौधरी चौधरी नत्थी सिंह केहरी सिंह श्याम बिहारी सुखबीर सिंह ठेनुआ रामवीर सिंह कलुआ बघेल चौधरी गिरिराज सिंह नोहवार मनोज चौधरी आदि किसान मौजूद रहे।
रिपोर्ट:विनोद कुमार
03/21/2021 01:27 PM