Aligarh
जिलाधिकारी अलीगढ़ का ऐलान श्रमिक/कामगार को 1000 रुपए मिलेंगे: शेल्टर होम में रहने वाले प्रत्येक को राशन किट भी होगी मुहैया ।
अलीगढ़ 28 मई 2020
जिलाधिकारी अलीगढ़ श्री चंद्र भूषण सिंह ने कहा कि शेल्टर होम में रहने वाले प्रत्येक श्रमिक/कामगार को राशन किट सहित 1000 रु. दिए जाएंगे।
कोरोना महामारी की स्थिति को लेकर कोरोना कन्ट्रोल रूम के बेहतर संचालन के संबंध में डीएम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट नवीन सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में चर्चा के उपरांत निम्न निर्देश दिये गयेः-
1. मुख्य चिकित्साधिकारी ने अवगत कराया कि कल दिनांक 27.05.2020 को 2 व्यक्ति कोविड-19 पाॅजिटिव आये थे, उनको सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अतरौली में भर्ती कराया गया है। उनमें से एक व्यक्ति भैया गाॅव में अपने रिश्तेदारों से मिला था। निर्देश दिये कि कोरोना पाॅजिटिव व्यक्ति के सम्पर्कियों की गहनता से जाॅच कर सैम्पलिंग करा ली जाये।
2. शेल्टर होम में रहने वाले प्रत्येक श्रमिक कामगारों को राशन किट व रू0 1000 देने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। श्रम विभाग, नगर निगम, नगर निकाय में पंजीकृत/ अपंजीकृत श्रमिकों व सीधे घर पहुॅचने वाले/ घुमंतू श्रमिकों की सूची बनाकर कंन्ट्रोल रूम में उपलब्ध करायें।
3. अधिशासी अभियन्ता जल निगम ने अवगत कराया कि जनपद में 5 ट्यूवलों का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। पानी की समस्या के दृष्टिगत 40 ट्यूवलों में से 21 ट्यूवलों का फंण्ड शासन से आना अपेक्षित है। निर्देश दिये गये कि शासन को पत्र लिख कर अवशेष धनराशि को अवमुक्त करा लिया जाये। इसके अतिरिक्त समस्त विभागीय अधिकारी सुबह 7 से 11 बजे तक अपने विभागीय योजनाओं एवं लाॅक डाउन के पालन कराने के दृष्टिगत निरीक्षण करते हुये उसके फोटो तथा वीडियों विवरण सहित डीएम वार रूम पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
इस बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (नगर/प्रशासन/वि0रा0) नगर आयुक्त, सहायक नगर आयुक्त, नगर मजिस्ट्रेट, मुख्य चिकित्साधिकारी, उप श्रमायुक्त, पीडी डीआरडीए, जिला पंचायतीराज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, प्रभारी अधिकारी कोरोना कन्ट्रोल रूम, अलीगढ शहर के थानावार समस्त मजिस्ट्रेट, जीएम डीआईसी उपस्थिति रहे।
05/28/2020 11:44 AM