Aligarh
अलीगढ़ के तीनों थानों में दी गई ढील, बाजारों के लिए नए आदेश जारी: समय सीमा व जगहों को लेकर जिलाधिकारी ने स्थिति साफ की।
अलीगढ़ 27 मई 2020 6:10
100% लॉक डाउन वाले थानों के साथ मामू भांजा व गोरई में डीएम ने दी छूट, कल से खुलेंगे बाजार।
भुजपुरा, चन्दन शहीद रोड व जयगंज में नही लगेगी सब्जी की दुकानें,केवल ढकेल से गलियों में मास्क,सोशल डिस्टेंस के अनुसार ही बेचे सब्जियां-सिटी मजिस्ट्रेट।
तीनो थाना क्षेत्र में जो भी दुकाने खुलेंगी उन पर मास्क,सेनिटाइजर व सोशल डिस्टेंस का पालन अवश्य किया जाए अन्यथा कार्यवाही की जाएगी,दुकानदार अपनी दुकानों के आगे गोल घेरे अवश्य बनाये-सिटी मजिस्ट्रेट।
14 मई को थाना देहलीगेट, सासनी गेट और कोतवाली में शत प्रतिशत लॉकडाउन घोषित किया गया है। जिसको लेकर डीएम श्री चन्द्र भूषण सिंह के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट श्री विनीत कुमार सिंह ने 100 प्रतिशत लॉकडाउन वाले क्षेत्र सासनी गेट, कोतवाली और देहलीगेट में कल से प्रतिबंधों के साथ राहत प्रदान की गई है। जिन जगहों पर एक केस है, उसके 250 मीटर की रेंज और जिन जगहों पर एक से अधिक केस हैं, वहां 500 मीटर के एरिया में कोई छूट नहीं दी गई है।
थाना सासनी गेट के एडीए, जयगंज, गंभीरपुरा, सराय मानसिंह में 500 मीटर की दूरी तक 100% लॉक डाउन घोषित किया गया है।
थाना कोतवाली के तुर्कमान गेट, मानिक चौक, भुजपुरा में 500 मीटर की दूरी तक 100% लॉक डाउन घोषित किया गया है।
थाना देहली गेट के टनटन पाडा, रोरावर, नीवरी,जलालपुर मलिक चौक,शाह जमाल, कनवरी गंज, गूलर रोड में 250 मीटर की दूरी तक 100% लॉक डाउन घोषित किया गया है।
सुबह 7 से 11 बजे तक राशन, खाद्य सामग्री, दूध, अंडा, ब्रेड, किराना, बेकरी, फल, सब्जी की दुकानें खुलेंगी।
दोपहर 12 से 5 बजे तक इलेक्ट्रिकल सामान(बिजली), एसी, कूलर, गाड़ियों के शोरूम, सर्विस सेंटर, पंक्चर व प्लम्बर सामान की खुल सकेंगी दुकानें।
निर्धारित समय पर तीनों थाना क्षेत्रों में बैंक, मेडिकल स्टोर, एटीएम व हॉस्पिटल भी खुलेंगे।
इसके साथ ही डीएम अलीगढ़ श्री चंद्र भूषण सिंह ने मामू भांजा सहित गोरई तहसील इगलास में भी राहत प्रदान की है।
05/27/2020 01:01 PM