AMU
अलीगढ़ से बड़ी खबर: एएमयू वीमेंस कॉलेज की छात्रा ने अब्दुल्ला हाल में की आत्महत्या: यूनिवर्सिटी में मचा हड़कंप।
अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के वीमेंस कॉलेज में शनिवार की रात उस समय हड़कंप मच गया जब अब्दुल्ला हाल हॉस्टल में रहने वाली एक छात्रा ने फंदे से लटककर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। छात्रा की पहचान मुरादाबाद जिले के अगवानपुर निवासी रूबी के रूप में हुई है, जो बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा थी।
सूत्रों के अनुसार, शनिवार रात करीब 9:30 बजे हॉस्टल की अन्य छात्राओं ने देखा कि रूबी के कमरे का दरवाज़ा लंबे समय से बंद है। जब काफी देर तक कोई आवाज़ नहीं आई, तो साथ की छात्राओं ने दरवाज़ा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद वार्डन को सूचना दी गई। वार्डन की मौजूदगी में जब दरवाज़ा तोड़ा गया, तो अंदर का दृश्य देखकर सभी सन्न रह गए — रूबी का शव पंखे से लटका हुआ मिला।
घटना की सूचना मिलते ही यूनिवर्सिटी प्रशासन और थाना सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर पंचनामा की प्रक्रिया शुरू की और फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। मौके से किसी प्रकार का सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
अधिकारियों के अनुसार, छात्रा के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस व यूनिवर्सिटी प्रशासन आत्महत्या की वजहों की जांच में जुटे हैं।
एक अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक जांच में ऐसा कोई साक्ष्य नहीं मिला है जिससे यह स्पष्ट हो सके कि छात्रा ने यह कदम किन कारणों से उठाया। फिलहाल उसके मित्रों और साथ पढ़ने वाली छात्राओं से पूछताछ की जा रही है।
एएमयू प्रशासन ने इस घटना को “दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद” बताते हुए कहा कि छात्रा की मौत ने पूरे परिसर को शोक में डूबा दिया है। वीमेंस कॉलेज प्रशासन ने रविवार को सभी शैक्षणिक गतिविधियाँ स्थगित कर दीं और छात्राओं के लिए काउंसलिंग की व्यवस्था की जा रही है ताकि कोई अन्य छात्रा मानसिक दबाव में न आए।
गौरतलब है कि इससे पहले भी वर्ष 2022 में बिजनौर की एक छात्रा ने अब्दुल्ला हाल में ही आत्महत्या कर ली थी। उस मामले में छात्रा के मानसिक रूप से बीमार होने की बात सामने आई थी।
रूबी की मौत के बाद यूनिवर्सिटी परिसर में गम का माहौल है। छात्राओं में भय और चिंता का माहौल देखने को मिल रहा है। कई छात्राओं ने हॉस्टल में सुरक्षा और मानसिक स्वास्थ्य के प्रति गंभीर कदम उठाने की मांग की है।
पुलिस ने बताया कि मामले की गहन जांच जारी है, और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के सही कारणों का पता चल सकेगा। वहीं रूबी के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, उन्होंने प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि विश्वविद्यालय परिसरों में मानसिक स्वास्थ्य और काउंसलिंग की सुविधाएं कितनी सुलभ हैं, और छात्र-छात्राओं के तनाव प्रबंधन के लिए कितनी गंभीरता से काम किया जा रहा है।
10/25/2025 05:03 PM

















