Delhi
जेएनयू छात्रसंघ चुनाव नतीजे: सभी अहम पदों पर लेफ़्ट की जीत:
जेएनयू छात्रसंघ चुनाव नतीजे: सभी अहम पदों पर लेफ़्ट की जीत

दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) छात्रसंघ चुनाव के नतीजे गुरुवार को जारी किए गए. सेंट्रल पैनल के अहम चार पदों पर लेफ़्ट यूनिटी ने एबीवीपी को हराकर जीत हासिल की है.
लेफ़्ट यूनिटी को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव इन चारों पदों पर जीत मिली है.
अध्यक्ष पद पर लेफ़्ट यूनिटी की उम्मीदवार अदिति मिश्रा ने एबीवीपी के विकास पटेल को हराकर जीत हासिल की है. उपाध्यक्ष पद पर लेफ़्ट की के गोपिका को जीत मिली है.
महासचिव पद पर लेफ़्ट के सुनील यादव ने एबीवीपी के राजेश्वर कांत दुबे को हराया है. वहीं संयुक्त सचिव पद पर लेफ़्ट के दानिश अली को जीत मिली है.
11/06/2025 05:47 PM