Aligarh
पाकिस्तान से आई टिड्डी दल का हो सकता है अलीगढ़ पर हमला: जिलाधिकारी अलीगढ़ ने संज्ञान लेकर जारी किया आदेश.
अलीगढ़, 27 मई 2020 18: 00
अलीगढ़ टिड्डी दल से बचाव-आदेश
डीएम श्री चंद्र भूषण सिंह के निर्देशों पर सीडीओ श्री अनुनय झा ने बताया कि राजस्थान, मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा के कई क्षेत्रों में टिड्डी दल के प्रकोप पर दृष्टिगत निरंतर निगरानी की आवश्यकता है ताकि प्रकोप की दशा के समय टिड्डी दल पर नियंत्रण पाया जा सके। इस संबंध में जनपद में आपदा राहत दल का गठन किया गया है। जिसका पर्यवेक्षण उप कृषि निदेशक, कृषि रक्षा अधिकारी और जिला कृषि रक्षा अधिकारी अलीगढ़ द्वारा किया जाएगा।
प्रमुख सचिव कृषि महोदय उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ द्वारा दी गई सूचना के अनुसार टिड्डी दल राजस्थान से मथुरा, आगरा, झांसी के समीप दिखाई दी हैं जिसके लिए सीडीओ श्री अनुनय झा ने समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ग्राम प्रधानों के माध्यम से ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी, सफाई कर्मी एवं तकनीकी सहायकों का सहयोग लेकर समस्त क्षेत्रों में सर्विलांस करते हुए टिड्डी दल भ्रमण एवं रात्रि अवस्थान की स्थिति पर दृष्टि रखें। टिड्डी दल के दिखाई देने पर जिला कृषि रक्षा अधिकारी अलीगढ़ के मोबाइल नंबर 9411610004 या कंट्रोल रूम 9058442216 और 0571-2741152 पर अवगत कराएं।
05/27/2020 12:38 PM