Aligarh
अलीगढ़: सैफी बिरादरी अध्यक्ष जावेद सैफ़ी के अकीका समारोह में पहुँचे पूर्व मेयर मोहम्मद फुरकान:
अलीगढ़।
अलीगढ़ में मंगलवार को आयोजित सैफी बिरादरी के सम्मानित अध्यक्ष जावेद सैफ़ी के यहाँ हुए अकी़का समारोह में शहर की प्रमुख हस्तियों ने शिरकत की। परिवार और समुदाय के इस विशेष धार्मिक कार्यक्रम में पूर्व मेयर अलीगढ़ एवं इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर, नई दिल्ली के उपाध्यक्ष मोहम्मद फुरकान मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे।
कार्यक्रम में पहुँचने पर जावेद सैफ़ी और पूरी सैफी बिरादरी ने मोहम्मद फुरकान का गर्मजोशी से स्वागत किया। अकीका की रस्म पूरी होने के बाद दुआओं और शुभकामनाओं का दौर चला। जावेद सैफ़ी ने कहा कि अकीका परिवार और समाज में एकता, मोहब्बत और नेकी का संदेश देता है। उन्होंने सभी मेहमानों के आने पर आभार जताया।
पूर्व मेयर मोहम्मद फुरकान ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा—“अकीका एक खुशनुमा और मुबारक मौका होता है। जावेद सैफ़ी और उनके परिवार की मेहमाननवाज़ी काबिल-ए-तारीफ़ है। मैं बच्चे के उज्ज्वल भविष्य और पूरे परिवार की खुशहाली के लिए दुआ करता हूँ।”
उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे सामाजिक और पारिवारिक कार्यक्रम समाज में भाईचारा बढ़ाने का काम करते हैं।
अकीका समारोह में सैफी बिरादरी के दर्जनों लोग, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और स्थानीय गणमान्य भी मौजूद रहे। सभी ने मिलकर बच्चे की सलामती और तरक्की के लिए दुआ की। कार्यक्रम में पारंपरिक व्यंजनों सहित शानदार दावत का भी आयोजन किया गया था।
समारोह शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ, जिसमें मोहम्मद फुरकान की सहभागिता ने कार्यक्रम की शान बढ़ा दी।
11/23/2025 06:10 AM