Aligarh
एएमयू के जेएन मेडीकल कालिज में स्थापना दिवस समारोह आयोजित:
अलीगढ़, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जवाहर लाल नेहरू मेडीकल कालिज में उत्साह और गरिमा के साथ कालिज का 63वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया। साथ ही एमबीबीएस 2021 बैच के छात्रों को विदाई भी दी गई। इस अवसर पर मेडीकल कालिज के सभागार में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में छात्रों द्वारा आकर्षक और मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। इसमें कालिज के शिक्षकों, पूर्व शिक्षकों के अलावा विशिष्ट अतिथिगण भी शामिल हुए।
मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. नइमा खातून ने अपने संबोधन में कहा कि जेएन मेडीकल कालिज देश के प्रमुख चिकित्सा संस्थानों में से एक है जिसने न केवल डाक्टर बल्कि समाज के प्रति संवेदनशील नागरिक तैयार किये हैं। उन्होंने कहा कि मेडीकल के छात्र इस संस्था के ब्रांड एम्बेसेडर है जो अन्य उच्च संस्थानों में जाकर एएमयू व जेएन मेडीकल कालिज के नाम को गौरवान्वित करेंगे। प्रो. नइमा ने कहा कि चिकित्सा व्यवसाय सबसे सम्मानजनक व्यवसाय है और चिकित्सक के दो मधुर शब्द रोगी के लिए बहुत ही हीलिंग होते हैं। उन्होंने छात्रों से कहा कि वह एक निष्ठा, सेवा और मानवता के आदर्शों पर चलें।
मानद् अतिथि एम्स नई दिल्ली के वरिष्ठ आर्थोपैडिक सर्जन और एएमयू के पूर्व छात्र प्रो. शाह आलम खान ने कहा कि जेएन मेडीकल कालिज से शिक्षा प्राप्त चिकित्सक न केवल देश बल्कि विदेशों में भी इस संस्था के नाम को गौरवान्वित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी मरीज चिकित्सक से बहुत सी आशायें लेकर आता है वह उसके बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के साथ मधुर व्यवहार से भी पेश आयें। उन्होंने भावी चिकित्सकों को बड़े सपने देखने की बजाए सुंदर सपने देखने की प्रेरणा दी।
मेडीसिन फैकल्टी के डीन जेएन मेडीकल कालिज प्राचार्य एवं सीएमए प्रो. मोहम्मद हबीब रजा ने कालिज की रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए कहा कि जेएन मेडीकल कालिज की स्थापना 1962 में 40 सीटों के साथ हुई थी और अब सीटों की संख्या बढ़कर 150 तक पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि जेएन मेडीकल कालिज जो देश के प्रमुख चिकित्सा संस्थानो ंमें एक है सर सैयद के मिशन को आगे बढ़ा रहा है। उन्होंने कहा कि यहां के शिक्षकों वे छात्रों ने कोरोना जैसी महामारी में समर्पित एवं निष्ठा भाव से रोगियों का उपचार किया। प्रो. रजा ने बताया कि जेएन मेडीकल कालिज में आधुनिक सुविधाओं के साथ रोगियों का उपचार हो रहा है।
कम्यूनिटी मेडीसिन विभाग के प्रो. नजम खलीक ने स्वागत भाषण में कहा कि यह कार्यक्रम जेएन मेडीकल कालिज के इतिहास में एक ऐतिहासिक क्षण है क्योंकि आज स्थापना दिवस के साथ एमबीबीएस 2021 बैच का विदाई समारोह भी मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जेएन मेडीकल कालिज हजारों की संख्या में डाक्टर्स पैदा कर चुका है जो देश भर में सेवा कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जेएन मेडीकल कालिज के शिक्षा के अलावा साहित्यक और सांस्कृतिक क्षेत्र में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते रहे हैं।
आभार आर्थोपैडिक विभाग के प्रो. नैयर आसिफ ने जताया। कार्यक्रम का संचालन प्रो. फात्मा खान और डाक्टर बुशरा सिद्दीकी ने किया। मेडीकल छात्रों की ओर से शाजिया और अब्दुल्लाह फहद ने अपने विचार रखे।
10/14/2025 04:40 AM