Aligarh
जिलाधिकारी पहुंचे यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेला, स्वदेशी उत्पादों को दिया बढ़ावा: डीएम को भाया महिला समूह का हींग आम अचार।
अलीगढ़ : नुमाइश मैदान में आयोजित यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेला सोमवार को तब खास हो गया, जब जिलाधिकारी संजीव रंजन ने अचानक मेले का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने विभिन्न स्टालों का भ्रमण करते हुए वहां प्रदर्शित स्वदेशी उत्पादों की जानकारी ली और उद्यमियों व स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से आत्मीय संवाद किया। भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी को महिला समूह द्वारा तैयार किया गया हींग आम अचार विशेष रूप से पसंद आया, जिसे उन्होंने स्वयं खरीदा भी।
जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे आयोजन 'वोकल फॉर लोकल' अभियान को गति देने वाले हैं। स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा देकर हम न केवल आत्मनिर्भरता की दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं, बल्कि स्थानीय कारीगरों और उद्यमियों को भी सशक्त बना रहे हैं। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे बड़ी संख्या में मेला एवं प्रदर्शनी में पहुंचकर स्थानीय उत्पादों की खरीद को प्राथमिकता दें। उन्होंने मेले में सहारनपुर के लकड़ी पर खूबसूरत नक्काशी से बनाए गए उत्पादों, माटीकला उत्पादों समेत एलआरएलएम समहों के उत्पादों की भी सराहना की। मेले में हस्तनिर्मित वस्त्र, मिट्टी के बर्तन, जूट उत्पाद, प्राकृतिक सौंदर्य प्रसाधन, हैंडीक्राफ्ट, लकड़ी व पीतल के सामान और खाद्य सामग्री जैसी वस्तुएं विशेष आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं।
सहायक आयुक्त उद्योग बृजेश कुमार ने बताया कि मेले में हस्तशिल्प, हैंडलूम, गृह सज्जा सामग्री, जैविक उत्पाद, फूड प्रोसेसिंग यूनिट्स एवं स्टार्टअप उद्यमों के उत्पाद प्रदर्शित किए जा रहे हैं, जिनसे लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।
सोमवार को मेले में विभिन्न विभागों के अधिकारियों, स्थानीय उद्यमियों और नागरिकों की भारी भीड़ रही। लोग न केवल उत्पाद खरीदते नजर आए, बल्कि स्वदेशी पहल का हिस्सा बनने पर गर्व भी महसूस कर रहे थे।
10/14/2025 04:36 AM