Aligarh
अलबरकात पब्लिक स्कूल ने जीती फुटबॉल ट्रॉफी, संत फिदेलिस में चार दिवसीय खेल महोत्सव का हुआ समापन:
अलीगढ़। दिनांक 8 अक्टूबर दिन बुधवार को संत फिदेलिस खेड़ा खुशखबर में चार दिवसीय खेल महोत्सव का आयोजन किया गया। संत फिदलिस पब्लिक स्कूल ने खेल महोत्सव के मुख्य आयोजन कर्ता की भूमिका निभाई।
शुभारंभ मुख्य अतिथि एसडीएम गभाना हरिश्चंद्र, विशिष्ट अतिथि सलमान शाहिद, कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्य नंदिनी सिंह व फादर सेबेस्टियन ने किया। विद्यालय में आयोजित इस खेल महोत्सव में फुटबॉल प्रतियोगिता और खो-खो प्रतियोगिता को शामिल किया गया। फुटबॉल प्रतियोगिता में अन्य सभी प्रतिभागियों को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली चार टीमों में अलबरकात पब्लिक स्कूल, संत फिदेलिस स्कूल, विजडम पब्लिक स्कूल और ब्लॉसम पब्लिक स्कूल ने जगह बनाई। पहले सेमीफाइनल में अलबरकात पब्लिक स्कूल ने संत फिदेलिस को हराकर फाइनल में जगह बनाई । दूसरे सेमीफाइनल में विस्डम पब्लिक स्कूल ने ब्लॉसम पब्लिक स्कूल को हराकर फाइनल में अलबरकात पब्लिक स्कूल के प्रतिद्वंद्वी बने। इस तरह फाइनल मुकाबला अलबरकात पब्लिक स्कूल और विस्डम पब्लिक स्कूल में हुआ। कांटे के टक्कर वाले इस मुकाबले में अलबरकात पब्लिक स्कूल ने विजडम पब्लिक स्कूल को हराकर फुटबॉल प्रतियोगिता जीत ली और फाइनल ट्रॉफी अपने कब्जे में किया । अलबरकात पब्लिक स्कूल के फुटबॉल कोच मोहम्मद इमरान , सांयकालीन खेल प्रभारी जफर खान और स्पोर्ट्स हेड राशिद खान ने फुटबॉल टीम के खिलाड़ियों को विजई बनाने में महती भूमिका निभाई। इस उपलब्धि पर अलबरकात पब्लिक स्कूल की प्रबंध समिति, विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ सबीहा खान ने विजेता टीम को प्रोत्साहित कर भविष्य में और आगे बढ़ने की कामना की और उनका उत्साह बढ़ाया। जीत हासिल करने में फुटबॉल टीम के कप्तान की सहभागिता अतुलनीय रही। मुकाबला बहुत शानदार और रोमांचक रहा ।विजेताओं ने खूब वाहवाही बटोरी और तालियों के गड़गड़ाहट बीच ट्रॉफी प्राप्त किया।
10/11/2025 11:53 AM