Aligarh
                                
                                    
                                 
                                
                                    
                                    
                                    
                                    
                            
                        अलीगढ़ से बड़ी खबर – पुलिस ने खोज निकाले 77 गुमशुदा मोबाइल, मालिकों को सौंपे गए फोन: खुशी से खिले चेहरे।
अलीगढ़। खोया हुआ मोबाइल मिल जाने की खुशी शायद ही किसी और चीज़ से तुलना की जा सकती है। ऐसा ही नजारा सोमवार को अलीगढ़ में तब देखने को मिला जब पुलिस ने 14 लाख से अधिक कीमत के 77 गुम और चोरी हुए मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली मालिकों को सौंप दिए। अचानक फोन आने पर कि "आपका मोबाइल मिल गया है, थाने से आकर प्राप्त कर लें"—यह खबर सुनते ही लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
📱 77 मोबाइल, कीमत 14 लाख से ज्यादा
मिशन शक्ति फेज-5.0 के अंतर्गत चलाए गए विशेष अभियान में सर्विलांस सेल और स्वॉट टीम ने यह बड़ी कामयाबी हासिल की। अधिकारियों के अनुसार, बरामद मोबाइल फोन की कुल कीमत लगभग ₹14,19,303 आँकी गई है। इन मोबाइलों में विभिन्न कंपनियों के महंगे स्मार्टफोन भी शामिल हैं।
👮 महिला सुरक्षा व सशक्तिकरण अभियान के तहत कार्रवाई
एसपी क्राइम ममता कुरील ने बताया कि महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण अभियान के तहत यह ऑपरेशन चलाया गया। पुलिस ने सीईआईआर (Central Equipment Identity Register) पोर्टल पर पंजीकृत गुमशुदा मोबाइलों को ट्रैक किया और तकनीकी सर्विलांस की मदद से अलग-अलग जगहों से बरामद किया।
उन्होंने आगे कहा कि कई मोबाइल फोन लंबे समय से गुम थे। पीड़ितों ने अपनी शिकायतें स्थानीय थानों के माध्यम से या ऑनलाइन दर्ज कराई थीं। पुलिस ने लगातार उनकी लोकेशन ट्रैक की और आखिरकार उन्हें ढूंढकर वापस किया गया।
😃 मोबाइल मिलने पर झलकी खुशी
बरामद मोबाइलों को उनके असली मालिकों के सुपुर्द किए जाने के दौरान एक भावुक नजारा देखने को मिला। जिन लोगों ने अपना फोन खोया हुआ मानकर उम्मीद छोड़ दी थी, उनके चेहरे मोबाइल मिलने की खबर से खिल उठे। कई लोगों ने पुलिस का धन्यवाद करते हुए कहा कि फोन में उनके जरूरी दस्तावेज़, कॉन्टैक्ट्स और निजी यादें सुरक्षित थीं, जो अब उन्हें वापस मिल गई हैं।
📌 पुलिस की अपील
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि अगर किसी का मोबाइल खो जाता है तो तुरंत शिकायत दर्ज कराएं। यह शिकायत ऑनलाइन पोर्टल पर, थाने में जाकर या 112 नंबर पर कॉल करके भी की जा सकती है। रिपोर्ट मिलते ही पुलिस द्वारा तत्काल ट्रैकिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी जाती है।
🌐 सीईआईआर पोर्टल की भूमिका
सीईआईआर पोर्टल भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक डिजिटल व्यवस्था है, जिसमें खोए हुए मोबाइल की जानकारी दर्ज कराई जाती है। इस पोर्टल के जरिए मोबाइल की IMEI नंबर से लोकेशन ट्रैक कर बरामदगी की जाती है। अलीगढ़ पुलिस ने इसी तकनीक का उपयोग कर इस बार बड़ी संख्या में मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
यह ऑपरेशन न केवल पुलिस की तकनीकी दक्षता का प्रमाण है बल्कि आम जनता का भरोसा जीतने की दिशा में भी एक अहम कदम है। मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत इस तरह की सफलताएँ महिला सुरक्षा व जनहित के प्रति पुलिस की गंभीरता को भी दर्शाती हैं।
09/30/2025 02:35 AM

















