Aligarh
अलीगढ़। दिनदहाड़े बिल्डर पर जानलेवा हमला, एडीएम कंपाउंड में लाडले बिल्डर को मारी गोली: जेएन मेडिकल कॉलेज में उपचार चालू।
ब्रेकिंग न्यूज – अलीगढ़
दिनदहाड़े बिल्डर पर जानलेवा हमला, एडीएम कंपाउंड में लाडले बिल्डर को मारी गोली, शहर में दहशत का माहौल
अलीगढ़ से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। शहर के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले थाना सिविल लाइन क्षेत्र स्थित एडीएम कंपाउंड में सोमवार दोपहर करीब 1 बजे लाडले बिल्डर पर जानलेवा हमला कर दिया गया। हमलावरों ने दिनदहाड़े सरेआम कई राउंड फायरिंग कर बिल्डर लाडले को लहूलुहान कर दिया। इस सनसनीखेज वारदात से शहरभर में हड़कंप मच गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, लाडले बिल्डर सोमवार को जामिया उर्दू के पीछे स्थित मस्जिद से नमाज अदा कर निकले थे। वह अपनी स्कूटी से अपने बच्चों को स्कूल से लेने जा रहे थे, तभी ADM कंपाउंड के पास, शाहनवाज तारीन की कोठी के निकट, हमलावरों ने पहले से घात लगाकर उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावरों ने बिल्डर लाडले पर कई गोलियां दागीं, जिनमें एक गोली उनके सिर में तथा दो पेट में जाकर लगीं। गोली लगते ही लाडले जमीन पर गिर पड़े और लहूलुहान हालत में वहीं तड़पते रहे। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायल को JN मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
हमलावर की पहचान और पुराना विवाद
हमलावर की पहचान ज़ोहरबाग निवासी आदम नामक युवक के रूप में हुई है। लाडले के भाई शहज़ी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आदम से लाडले का पुराना विवाद चल रहा है और इससे पहले भी वह फायरिंग कर चुका है। हालांकि उस वक्त लाडले बाल-बाल बच गए थे, लेकिन इस बार हमलावरों ने सीधे सर और पेट को निशाना बनाया।
घटना स्थल थाना सिविल लाइन क्षेत्र के सबसे पॉश और संवेदनशील इलाकों में आता है, जहां ADM, SDM, वरिष्ठ अधिकारियों के कार्यालय और कोठियां मौजूद हैं। वहां इस तरह की वारदात ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
घटना की सूचना मिलते ही SP सिटी, DSP सिविल लाइन, थाना सिविल लाइन और क्वार्सी थाने की पुलिस फोर्स भारी संख्या में मौके पर पहुंच गई। पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। पुलिस की टीमें सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई हैं और हमलावरों की तलाश शुरू कर दी गई है।
SP सिटी ने मीडिया को बताया कि हमले में इस्तेमाल की गई फायरिंग की दिशा और पैटर्न से साफ है कि हमलावरों का इरादा हत्या का था। आरोपी की पहचान हो चुकी है और जल्द गिरफ्तारी की बात कही जा रही है।
पूर्व में भी इसी सड़क पर हुआ था हत्याकांड आज तक नहीं खुला कैस
22 फरवरी 2019 को अहमद नगर जौहराबाग निवासी मो.सैयद सेफ उर्फ शिंटू (25) पूर्व छात्र एएमयू की हत्या कर दी गई, वहीं परिवार ने कई बार आरोप लगाया कि इस केस को खोला जाए, परंतु आज तक यह कैस नहीं खुला है।
आजी की इस घटना के बाद शहर में आम नागरिकों और व्यापारियों के बीच गहरी नाराजगी और डर देखने को मिल रहा है। दिनदहाड़े इतने सुरक्षित इलाके में इस तरह से गोली मारने की घटना ने पुलिस की गश्त और खुफिया तंत्र की पोल खोल दी है।
विपक्षी नेताओं और सामाजिक संगठनों ने इस हमले की कड़ी निंदा की है और प्रशासन से बिल्डर लाडले के हमलावर को जल्द से जल्द गिरफ्तारी और घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
JN मेडिकल कॉलेज में भर्ती, हालत गंभीर
लाडले बिल्डर को गंभीर हालत में JN मेडिकल कॉलेज के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां सीनियर डॉक्टर्स की टीम उनकी सर्जरी और निगरानी में जुटी हुई है। परिवार वालों और करीबियों का रो-रो कर बुरा हाल है।
निष्कर्ष: शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
ADM कंपाउंड जैसी हाई-सिक्योरिटी जोन में इस तरह से बिल्डर को गोली मारना कहीं न कहीं पुलिस और प्रशासन के लिए गंभीर चुनौती है। पुलिस द्वारा की जा रही त्वरित कार्रवाई और जल्द गिरफ्तारी पर अब सबकी निगाहें टिकी हैं। साथ ही सवाल यह भी है कि अगर अब भी अपराधी नहीं रुके, तो आम आदमी खुद को कैसे महफूज़ महसूस करेगा?
चीफ एडिटर फैजान खान
07/21/2025 12:16 PM