Aligarh
महापौर प्रशांत सिंघल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर पेयजल एवं विकास कार्यों पर मांगी स्वीकृति:
लखनऊ/अलीगढ़।
अलीगढ़ के नागरिकों को स्वच्छ पेयजल, बेहतर जल निकासी और बुनियादी सुविधाओं से लैस करने की दिशा में एक अहम कदम उठाया गया है। अलीगढ़ के महापौर प्रशांत सिंघल ने आज प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में शिष्टाचार भेंट कर नगर की विभिन्न समस्याओं एवं प्रस्तावित विकास योजनाओं को लेकर विस्तृत चर्चा की।
इस बैठक का मुख्य उद्देश्य अलीगढ़ महानगर में बढ़ती जल संकट की समस्या का स्थाई समाधान तलाशना और नगर निगम क्षेत्र के विस्तार के पश्चात उत्पन्न नई आवश्यकताओं को रेखांकित करना रहा। महापौर ने मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया कि अलीगढ़ नगर निगम नागरिकों को शुद्ध पेयजल एवं बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए पूरी तरह संकल्पित है।
गंगा जल आपूर्ति का मुद्दा प्रमुख एजेंडे में
महापौर प्रशांत सिंघल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष अलीगढ़ नगर निगम क्षेत्र को पेयजल आपूर्ति के लिए जवां स्थित ऊपरी गंगा नहर से 50 क्यूसेक सतही गंगाजल की स्वीकृति प्रदान करने का अनुरोध किया। उन्होंने बताया कि अलीगढ़ में भूगर्भीय जलस्तर लगातार गिर रहा है, जिससे भविष्य में गंभीर जल संकट उत्पन्न हो सकता है। ऐसे में गंगाजल की आपूर्ति न केवल वर्तमान की आवश्यकता है, बल्कि भविष्य की तैयारी भी है।
उन्होंने इस अवसर पर मुख्यमंत्री को पूर्व में नगर निगम द्वारा जल संकट को लेकर की गई कार्यवाहियों की विस्तृत जानकारी भी दी। इसके साथ ही, महापौर ने मुख्यमंत्री से 130 क्यूसेक में से पहले से स्वीकृत 50 क्यूसेक के अतिरिक्त 80 क्यूसेक सतही गंगाजल उपलब्ध कराने हेतु त्वरित आवश्यक कार्यवाही की अपील की।
225 परियोजनाओं के लिए 175 करोड़ रुपये की मांग
महापौर ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि नगर निगम अलीगढ़ की सीमा विस्तार के पश्चात नवसृजित 26 वार्डों की बुनियादी जरूरतों को पूरा करने हेतु 225 विकास परियोजनाएं प्रस्तावित की गई हैं, जिन पर कुल 175 करोड़ रुपये की लागत संभावित है। उन्होंने मुख्यमंत्री से इन परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान करते हुए वित्तीय स्वीकृति देने की अपील की, ताकि नवविस्तारित क्षेत्रों में भी नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं शीघ्र मिल सकें।
जलभराव की समस्या पर भी हुआ फोकस
महापौर सिंघल ने लखनऊ में मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान अलीगढ़ में हर वर्ष वर्षा ऋतु के दौरान उत्पन्न जलभराव की गंभीर समस्या का स्थाई समाधान सुझाया। उन्होंने बताया कि नगर निगम द्वारा पूर्व में “सीवरेज एवं जल निकासी योजना” के लिए एक प्री-फिजिबिलिटी रिपोर्ट शासन को प्रेषित की गई है, जिस पर त्वरित कार्यवाही एवं धनावंटन की आवश्यकता है।
महापौर ने इस संबंध में मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि वे संबंधित विभागों को निर्देशित करें ताकि इस योजना को शीघ्र मंजूरी मिल सके और अलीगढ़ नगर को हर वर्ष जलभराव की समस्या से राहत दिलाई जा सके।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिए शीघ्र कार्यवाही के संकेत
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महापौर द्वारा उठाए गए समस्त मुद्दों को गंभीरता से सुनते हुए उन्हें आश्वासन दिया कि नगर के हित में इन सभी प्रस्तावों पर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने अलीगढ़ को बेहतर, स्मार्ट और सुचारू नागरिक जीवन से जोड़ने की दिशा में राज्य सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।
महापौर ने जताया धन्यवाद
मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद महापौर प्रशांत सिंघल ने कहा,
"हमारा उद्देश्य केवल समस्याओं को चिन्हित करना नहीं, बल्कि उनके स्थाई समाधान की दिशा में ठोस प्रयास करना है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जो आश्वासन दिया है, उससे स्पष्ट है कि अलीगढ़ के विकास की गति अब और तेज होगी।"
निष्कर्ष:
इस भेंट के माध्यम से यह स्पष्ट हुआ कि अलीगढ़ नगर के विकास को लेकर नगर निगम व प्रदेश सरकार दोनों ही संवेदनशील एवं सक्रिय हैं। आने वाले दिनों में नगरवासियों को न केवल शुद्ध पेयजल मिलेगा, बल्कि जलभराव और जल निकासी जैसी समस्याओं से भी राहत मिलने की उम्मीद की जा सकती है।
EXPOSED NEWS आपके लिए लगातार लाएगा अलीगढ़ से जुड़ी हर अपडेट।
अगर आपको यह रिपोर्ट पसंद आई
हो, तो साझा करें, और हमारे साथ जुड़े रहें।
07/02/2025 07:00 PM