UttarPradesh
बाराबंकी के एंथोनी स्कूल में 12 वर्षीय छात्र की संदिग्ध साइलेंट अटैक से मौत, स्कूल खुलते ही मातम में बदला माहौल:
बाराबंकी से इस वक्त की सबसे बड़ी और दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। एंथोनी स्कूल में आज एक 12 वर्षीय छात्र की अचानक मौत हो गई। स्कूल में छुट्टियों के बाद पहला दिन था, लेकिन पहले ही दिन की शुरुआत एक दर्दनाक हादसे के साथ हुई।
घटना एंथोनी स्कूल की है, जहां सातवीं कक्षा में पढ़ने वाला छात्र अखिल प्रताप सिंह आज गर्मी की छुट्टियों के बाद स्कूल पहुंचा था। कार से उतरने के बाद वह अपने बैग के साथ स्कूल गेट की ओर बढ़ा, लेकिन जैसे ही वह गेट के पास पहुंचा, अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा।
स्कूल खुलते ही छात्र की संदिग्ध मौत
स्कूल गेट पर गिरा बेहोश, अस्पताल में हुई मौत
न कोई बीमारी, न कोई दवाई — डॉक्टर भी हैरान
पिता बोले: “बिलकुल स्वस्थ था बेटा”
आनन-फानन में स्कूल स्टाफ और आसपास मौजूद लोगों ने छात्र को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, लेकिन शुरुआती जानकारी में साइलेंट हार्ट अटैक की आशंका जताई जा रही है।
[बाइट - डॉक्टर / अस्पताल प्रतिनिधि]
"बच्चे की उम्र महज़ 12 साल थी और न ही कोई पुरानी बीमारी की जानकारी है। ये मामला मेडिकल साइंस के लिए भी चौंकाने वाला है।"
छात्र अखिल प्रताप सिंह, पिता जितेंद्र प्रताप सिंह के बेटे थे जो थाना देवा के घेरी गांव निवासी हैं। पिता ने बताया कि अखिल पूरी तरह स्वस्थ था, किसी तरह की कोई शारीरिक शिकायत नहीं थी और न ही वो किसी दवा पर था।
पिता, जितेंद्र प्रताप सिंह बोले "मेरा बेटा बिलकुल ठीक था। आज सुबह भी हंसते हुए स्कूल गया था। ये कैसे हो गया, समझ नहीं आ रहा।"
इस घटना से परिवार में मातम छा गया है। मां का रो-रोकर बुरा हाल है, और स्कूल में भी शोक की लहर दौड़ गई है। साथी छात्र, शिक्षक और स्कूल स्टाफ सभी गमगीन हैं। छुट्टियों के बाद स्कूल खुला था, लेकिन पहले ही दिन यह हादसा सबको झकझोर गया।
कम उम्र में ऐसी अचानक मौत न सिर्फ परिवार बल्कि समाज के लिए भी एक चेतावनी है। सवाल ये भी है कि क्या बच्चों की सेहत पर हमें और सतर्क होने की ज़रूरत है? फिलहाल, इस मामले में पुलिस और मेडिकल टीम की रिपोर्ट का इंतज़ार है।
बाराबंकी से ये रिपोर्ट EXPOSED NEWS के लिए...
07/01/2025 08:16 PM