UttarPradesh
                                
                                    
शादी विवाह एवं बच्चों के जन्म के शुभ अवसर पर बधाइयां लेने वाले किन्नर पैसों का क्या करते हैं?: जानिए पूरी खबर में।
                                
                                 
                                
                                    
                                    गोरखपुर
शादी विवाह एवं बच्चों के जन्म के शुभ अवसर पर बधाइयां लेने के नाम पर सबके घरों पर जाकर किन्नर समाज के द्वारा बधाइयां लेने का बात तो सभी जानते हैं लेकिन वही किन्नर समाज उन बधाइयां के मिले पैसे का क्या उपयोग करते है ये जानकर आप हैरान हो जाएंगे
 
 हम ऐसे सामाजिक कार्य करने वाले एक किन्नर समाज की बात कर रहे हैं जो आपने कभी सुना नहीं होगा और देखा भी नहीं होगा हम बात कर रहे हैं गोरखपुर के एक किन्नर समाज की जो जगह-जगह जाकर अपने जजमानों से मिले बधाई के पैसे को अपने ऊपर ना खर्च करके समाज की गरीब तपके के बच्चों को पढ़ने लिखाने से लेकर उनकी शादी अभी करवाने का काम करते हैं और किन्नर गुरु किरण दीदी और उनके साथ रहने वाले किन्नर समाज के सहयोग से अब तक दर्जनों गरीब लड़कियों की शादी कर चुकी है और शादी ही नहीं बल्कि शादी में पूरे दहेज का एक एक समान और खाने-पीने की भी व्यवस्था किन्नर समाज के द्वारा किया जाता है।
बाइट- किरण दीदी किन्नर 
बाइट-लड़की की मां
05/02/2025 08:41 PM