Aligarh
                                
                                    
एक कदम इंसानियत के नाम" मुहिम के तहत आज केला नगर चौराहे पर रूह अफजा शरबत वितरण: 
                                
                                 
                                
                                    
                                    अलीगढ। "एक कदम इंसानियत के नाम" मुहिम के तहत आज केला नगर चौराहे पर भीषण गर्मी को देखते हुए राहगीरों और ज़रूरतमंदों को ठंडा रूह अफजा शरबत वितरित किया गया इस मौके पर सगीर कुरैशी (प्रदेश सचिव, पश्चिम युवा कांग्रेस उप्र) ने कहा – "इस भीषण गर्मी में इंसानियत का फर्ज़ है कि प्यासों को राहत दी जाए सैकड़ों लोगों ने इस पहल का लाभ उठाया और सराहना की।
 
साथ में शरिक कुरैशी सलमान अली इरफान लाला सलमान आज़मी फारुक मलिक नासिर मलिक मोहम्मद काशिफ अरशद आदि लोग मौजूद रहे।
04/18/2025 11:58 AM