Bahraich
बहराइच हिंसा में मुस्लिमों पर हो रही एकतरफा कार्रवाई: मौलाना अरशद मदनी।
देवबंद। देश के मुसलमानों की प्रमुख जमात जमीयत उलमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने बहराइच हिंसा को लेकर प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मौलाना मदनी ने कहा कि प्रशासन हिंसक घटनाओं को रोकने में विफल हो रहा, और मुस्लिमों के विरुद्ध एकतरफा कार्रवाई की जा रही है।
बृहस्पतिवार को मौलाना अरशद मदनी ने एक्स पर बहराइच हिंसा को लेकर ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि बहराइच में प्रशासन हिंसा के बाद एकतरफा कार्रवाई कर रहा है। मुस्लिम युवकों की लगातार गिरफ्तारियां की जा रही हैं, जबकि एक मुस्लिम के घर में घुसकर उसकी पिटाई करने और उसकी छत पर भगवा झंडा फहराने वाले असल अपराधी अभी भी सामने आने के बावजूद लगातार उत्पात मचाने पर लगे हुए हैं।
मौलाना अरशद मदनी ने आरोप लगाया कि प्रशासन उनके विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं कर रहा केवल मुसलमानों को निशाना बनाया जा रहा है। उन अधिकारियों पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिन्होंने जिम्मेदारी निभाने में लापरवाही बरती। मौलाना मदनी ने कहा कि धर्म के आधार पर कोई भेदभाव नहीं किया जाना चाहिए और गिरफ्तार किए गए निर्दोष लोगों को तुरंत रिहा किया जाना चाहिए।
10/17/2024 08:22 PM