Aligarh
उत्तर प्रदेश नेचर एंड बर्ड फेस्टिवल एवं विश्व आर्द्रभूमि दिवस पर शेखा झील पक्षी विहार पर विचार गोष्ठी आयोजित:
अलीगढ़ : उत्तर प्रदेश नेचर एंड बर्ड फेस्टिवल एवं विश्व आर्द्रभूमि दिवस के अवसर पर वन विभाग द्वारा शेखा झील पक्षी विहार पर विचार गोष्ठी एवं कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नेचर एंड बर्ड फेस्टिवल का शुभारंभ दिवाकर कुमार वशिष्ठ प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी प्रभाग द्वारा किया गया। इस अवसर पर पर्यावरणविद् सुबोध नंदन शर्मा, जिला गंगा समिति सदस्य ज्ञानेश शर्मा भी उपस्थित रहे। जिले के विभिन्न गणमान्य व्यक्ति एवं विभिन्न स्कूल, कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा इस आयोजन में प्रतिभाग किया गया। मुख्य रूप से अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के डिपार्टमेंट ऑफ वाइल्डलाइफ, विवेकानंद कॉलेज आफ एजुकेशन, ज्ञान महाविद्यालय, ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल, विवेकानंद कॉलेज आफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट जैसे अन्य संस्थानों के छात्र-छात्राएं रहीं।
इस अवसर पर नेचर वॉक, बर्ड वाचिंग, चित्रकला प्रतियोगिता, निबंध लेखन, भाषण एवं कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता में विवेकानंद कॉलेज आफ एजुकेशन के छात्र देवेश भाटिया, अभय कुमार शर्मा को द्वितीय एवं वंशिका माहेश्वरी तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इसी के साथ विवेकानंद कॉलेज आफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट की छात्रा कुमकुम, मोहम्मद अब्बास द्वितीय एवं दिव्यांशी कटरा तृतीय स्थान पर रहीं। ज्ञान महाविद्यालय की छात्रा चर्चित सिंह चित्रकला एवं भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहीं। समस्त प्रतियोगिताओं में विजेता छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया। क्षेत्रीय वन अधिकारी गौरव सिंह द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया गया। कार्यक्रम में समस्त क्षेत्रीय वन अधिकारी एवं ग्राम भवन खेड़ा एवं शेखा के लोग भी उपस्थित रहे।
02/03/2024 09:28 AM